
sagarvani.com9425172417
सागर। मकरोनिया नगर पालिका प्रशासन ने पिछले सप्ताह कुछ लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा का प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज कराया था। इन लोगों पर यह कार्रवाई उपनगर के आवारा कुत्तों को पकड़ने की मुहिम में बाधा डालने के आरोप में की गई थी। अब दावा किया जा रहा है कि इन्हीं में से एक महिला ने नपा कर्मी को फोन पर गालियां दी हैं। नगर पालिका कर्मी ब्रजेंद्र वाल्मीकि ने बताया कि मुझे आधी रात के बाद एक फोन आया था मैं उसे रिसीव नहीं कर पाया ।अगले दिन मैंने कॉल बैक किया तो एक महिला ने फोन रिसीव किया। मैंने अपना परिचय दिया तो बोली हां मैं तुमसे बात करना चाहती थी। मैं तुम्हें गालियां देना चाहती थी। नापा करने वाल्मीकि ने कहा कि आप ऐसा क्यों बोल रही है तो वह महिला सीधे इस बात की उलाहना देने लगी कि आप लोग आवारा कुत्तों को क्यों पकड़ रहे हो। किसी के घर से कुत्ता पकड़ने का आपको किसने अधिकार दिया। अगर मैं आपके घर से आपका बच्चा उठा ले जाऊं तो ? इसके बाद उसने नपा कर्मी की काफी लानत मलामत की। आखिरी में उसने ब्रजेंद्र को मां की गाली देकर कॉल कट कर दिया। ब्रजेंद्र का कहना है कि यह वही महिला है जिसके खिलाफ मैंने नपा प्रशासन की निर्देश पर मकरोनिया थाने में एफआईआर कराई थी। उसका कहना है कि मैं अब इस मामले में पुलिस से शिकायत करूंगा। ब्रजेंद्रका कहना है कि आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई शासन के निर्देश पर की जा रही है। जिन लोगों को इस कार्रवाई को लेकर आपत्ति है उन्हें सीएमओव अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलना चाहिए। लेकिन वह ऐसा नहीं कर हम लोगों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा इन डॉग लवर को यह भी देखना चाहिए कि आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई आम नागरिकों द्वारा 181 या अन्य माध्यम से की गई शिकायत के बाद की जा रही है।
02/09/2025



