मकरोनिया में आवारा कुत्ता पकड़ने में बाधक बने पर पेट्स लवर पर आपराधिक केस
युवक-युवतियों का आरोप, नपा अमला ने घर में घुसकर पालतू कुत्ते पकड़े

sagarvani.com9425172417
सागर। आवारा कुत्तों को पालतू बताकर उसे नगर पालिका के अमले से छुड़वाने की कोशिश करना कुछ पेट्स लवर को महंगा पड़ गया। नपा के अमले ने इन सभी के खिलाफ शासकीय काम में बाधा के साथ अजा-जजा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। मामला उपनगर मकरोनिया का है। गुरुवार से नगर पालिका मकरोनिया ने उन सभी वार्डों से आवारा कुत्ते पकड़ने का अभियान शुरु किया है। जिनके बारे में स्थानीय निवासियों ने सीएम हेल्पलाइन 181पर शिकायत की थी।
इसी क्रम में गुरुवार को ज्योतिनगर में नगर पालिका के सफाईकर्मी बृजेंद्र बाल्मीक अपनी टीम के साथ आवारा कुत्ते पकड़ने पहुंचे तो उनका विवाद स्थानीय निवासी युवक धनंजय नागौैत्रा से हो गया। स्वयं को पशु प्रेमी बताने वाले इस युवक ने अमले से कुत्ते नहीं पकड़ने के लिए कहा। जवाब में अमले ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने शासन से शिकायत की है। जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। अगर आपको इस बारे में कोई बात करना है कि तो नपा सीएमओ से मिल लें। इसके बाद अमला वहां से निकल आया। शुक्रवार को अमले ने एक बार फिर कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई बड़तूमा क्षेत्र से शुरु की तो वहां स्वयं को पेट्स लवर बताने वाले धनंजय समेत युवक-युवती रोहित श्रीवास्तव, अंशित बलैया, कंचन रोहितास, स्वाति विश्वास पहुंच गए।
इन लोगों ने कुत्ते पकड़ने वाले वाहन को रोक लिया और पकड़े गए जानवरों को छोड़ने की मांग की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हलकी झूमा-झटकी भी हुई। इसके बाद नपा के अमले ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने एक दिन पहले कुत्ता पकड़ने को लेकर विवाद करने वाले युवक धनंजय नागौत्रा को थाने में बैठा लिया। 
इधर यह पेट्स लवर एसपी ऑफिस पहुंच गए। जहां उन्होंने नगर पालिका प्रशासन व पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाया। कुत्ता पकड़ने वाली टीम में शामिल बृजेंद्र बाल्मीकी ने कहा कि ये युवक-युवती आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई में बाधा डाल रहे हैं। हम लोगों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के बाद इन पांचों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, अभद्रता व अजा-जजा एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। मकरोनिया पुलिस थाने के अनुसार इन युवक-युवतियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 132, 221, 126(2), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। 
29/08/2025



