
सागर। इंडियन कॉफी हाउस की एक ब्रांच कलेक्टोरेट में बुधवार से शुरु हो रही है। इस ब्रांच में कॉफी के अलावा साउथ इंडियन व्यंजन तो होंगे ही साथ ही यहां शुद्ध शाकाहारी भोजन भी उपलब्ध होगा। इस नई ब्रांच का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे होगा बीते कुछ वर्षों में शहर में शुरु हुई ICH की ब्रांचों में यह सबसे मुफीद जगह पर बताई जा रही है। डीजे बंगला से विवि की तरफ जाने वाले रास्ते पर इस ब्रांच के लिए पृथक से प्रवेश द्वार दिया गया है। दूसरी ओर एक जानकारी ये भी है कि ICH की विवि शाखा को इसी माह बंद कर दिया जाएगा।
प्रबंधन से जुड़े लोगों के अनुसार वहां पर्याप्त रिस्पान्स नहीं मिलना इसकी मुख्य वजह है। बहरहाल कलेक्टोरेट ब्रांच शहर के बीचों बीच और पर्याप्त पार्किंग स्पेस के साथ है। इस ब्रांच में सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर उपलब्ध रहेगा। इस शाखा में किटी पार्टी, जन्मदिन मनाने की सुविधा के साथ आउटडोर केटरिंग की व्यवस्था भी है।
( बिजनेस न्यूज)



