खबरों की खबर
Trending

शराब का ओवर रेट : 75 दिन में 19 दुकान फंसी, 29 लाख का जुर्माना 

शराब खरीदार क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर करें भुगतान, अधिक मूल्य लेने पर करें शिकायत-कलेक्टर संदीप जी आर

        sagarvani.com9425172417

सागर। जिला आबकारी शाखा सागर ने सरकारी दुकानों पर ओवर रेट में बिक रही शराब की शिकायतों के विरुद्ध 19 प्रकरण दर्ज किए हैं। ये कार्रवाई 01 अप्रैल से अब तक 75 दिन में की गई है। जुर्माना स्वरूप ठेकेदार कंपनी को संबंधित दुकान की एक दिन की लाइसेंस फीस वसूली के नोटिस जारी किए गए हैं। इन 19 दुकान की अलग- अलग एक दिनी फीस के हिसाब से आबकारी अमले को 29 लाख 21हजार रु .से अधिक की वसूलना है। सहायक आबकारी आयुक्त कीर्ति दुबे के अनुसार, ओवर रेट पकड़ने के लिए जिले के अलावा उपायुक्त, संभागीय आबकारी कार्यालय की टीम भी सक्रिय है। ये समस्त कार्रवाई कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर भी की गई है। जिन दुकानों पर अधिकतम प्रिंट रेट से ज्यादा में शराब बेची जा रही थी। उनमें कम्पोजिट मदिरा दुकान गुजराती बाजार, सिविल लाईन, गोपालगंज, तिलकगंज, झांसी बस स्टेण्ड, बहेरिया तिगडडा, कुड़ारी, बीना इटावा, बरौदियाकला, बारधा, गौरझामर, भड़ाना, मोहली, स्टेशन रोड, पटनाबुजुर्ग, पुरव्याऊ, पटकुई, कर्रापुर एवं रौन शामिल हैं।

क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान करें                                   कलेक्टर संदीप जीआर ने शराब खरीदने वालोें से अपील की कि वे शराब दुकान पर चस्पा किए गए क्यू आर कोड का इस्तेमाल करें । ताकि उन्हें शराब की न्यूनतम व अधिकतम कीमत की जानकारी पेमेंट के पहले ही हो। इसके बाद भी अगर दुकानदार अधिक कीमत मांगता है तो इसकी शिकायत आबकारी कार्यालय या दुकान पर उपलब्ध उनके नंबर मोबाइल नंबर पर करें। जिले में 102 कम्पोजिट मदिरा दुकान हैं।

17/06/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!