जल,जंगल और जानवर

पन्ना टाइगर रिजर्व की मडला साइट बाघों से गुलजार, सवा घंटे में दिखे 10 टाइगर 

मादा बाघ के साथ दिले चार कब्स, लंबे समय बाद इतने बाघों का मूवमेंट 

 

sagarvani.com 9425172417

सागर। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का पुर्न विस्थापन विश्व मानचित्र में अपनी जगह बना चुका है। लेकिन पिछले कुछ समय से यहां की कुछेक साइट्स पर बाघों का दिखना दूभर सा हो गया था। लेकिन मंगलवार सुबह पर्यटकों की बांछे खिल गई। जब उन्हें महज रिजर्व की मडला साइट के करीब 20-22 किमी के रूट में एक, दो, तीन नहीं पूरे 10 बाघ देखने मिले। पूर्व विधायक देवरी विस क्षेत्र सुनील जैन को भी यह अविस्मरणीय दृश्य निहारने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि मैं, पहले भी पीटीआर का 7-8 बार भ्रमण कर चुका हूं। लेकिन मुझे कभी भी एक या दो बाघ से ज्यादा देखने नहीं मिले। एकाध बार तो बगैर बाघ देखे ही लौटना पड़ा। लेकिन आज सुबह 8.15 से 9.30 बजे के बीच एक के बाद एक पूरे 10 बाघ देख मन अभिभूत हो गया।https://youtu.be/2_SkzMLJbQI?si=0v7WdXBhOkPIR76

जैसे बोल रहे हो…. आए हो तो पूरा गांव घूमकर जाओ

सैलानी विजय और राजा ने बताया कि टाइगर सफारी के रूट में एक जगह ऐसी भी आई। जहां दो व्यस्क बाघ यूं ही बीच रास्ते पर बैठे थे। जबकि इस रास्ते के दोनों तरफ सैलानियों की जिप्सी गाड़ियों की लाइन लग चुकी थी। ऐसा महसूस हो रहा था, जैसो बाधों का यह परिवार कह रहा हो अब आए हो तो पूरा गांव घूमकर जाओ। सैलानियों ने इस दौरान एक मादा बाघ के लिए दो बाघों में हुई लड़ाई को भी देखा। वहीं एक मादा, अपने 4 कब्स के साथ जंगल में भ्रमण करती दिखी। इस दौरान बाघ के ये बच्चे सैलानियों से चंद कदम दूर अठखेलियां कर रह थे।

पन्ना टाइगर रिजर्व में मप्र के सबसे अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व, प्रदेश के 6 टाइगर रिजर्व में सबसे प्रमुख है। यहां वर्तमान में 80 से अधिक बाघ हैं। जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि केन-बेतवा लिंक परियोजना के कारण इस रिजर्व का एक बड़ा हिस्सा डूब में आ रहा है। जिसके चलते यहां से बाघ समेत अन्य वन्य प्राणियों का प्राकृतिक विस्थापन होना भी तय है। बहुत मुमकिन है कि यहां के बाघ अनुवांशिकीय आधार पर वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व, सागर की तरफ रुख करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!