चर्चित
Trending

मिल गए महार रेजीमेंट सेंटर से लापता लेफ्टिनेंट कर्नल 

घर पर मोबाइल छोड़कर निकले थे, पुलिस ने ATM ट्रांजिक्शन से झांसी में खोज निकाला

sagarvani.com9425172417

सागर। महार रेजीमेंट सेंटर के लेफ्टिनेंट कर्नल मिल गए हैं। वे ललितपुर ( यूपी) के होटल कैलाश थाना सिविल लाइन में रुके थे। कैंट पुलिस ने उन्हें ATM ट्रांजिक्शन की मदद से खोज निकाला। आरंभिक पूछताछ में ले. कर्नल प्रदीप कुमार निगम ने बताया कि मुझे होश ही नहीं है कि मैं यहां कैसे आ पहुंचा। पुलिस ले.कर्नल को थाने ले आई है। जहां उनकी पत्नी समेत सेना के अधिकारी व जवान पहुंच गए हैं। पुलिस को ले. कर्नल के पास से ज्यादा कुछ खास नहीं मिला है। वे जिन वस्त्रों ( टी-शर्ट व केप्री) थे, उन्हीं में मिले हैं। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार ले. कर्नल कभी- कभार बेतहाशा शराब का सेवन करते हैं इसलिए मुमकिन है कि वे मदहोशी के आलम में शहर से बाहर निकल गए। पुलिस व सैन्य अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

सेना ने सोशल मीडिया पर भी खोजा था

ले. कर्नल निगम के लापता होने की रिपोर्ट तीन दिन पहले  कैंट थाने में दर्ज कराई गई थी है। इस बीच सेना ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी खोजबीन शुरु कर कर दी थी। लापता लेफ्टिनेंट कर्नल को पुलिस ने सैन्य से लेकर सिविल एरिया के सीसीटीवी कैमरों के जरिए खोजने की कोशिश की थी। चूंकि वे मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गए हैं। इसके चलते भी उन्हें तलाशने में दिक्कत आई। आखिरकार 72 घंटे के बाद पुलिस ने एटीएम ट्रॉन्जिक्शन की वजह से उन्हें खोज निकाला। उन्हें खोजने वाली टीम में एसआई संजय बामनिया, ASI कैलाश राज, प्रधान आरक्षक विनोद विश्वकर्मा एवं सिपाही आनंद खटीक व अमन स्वामी शामिल थे। टीआई रोहित डोंगरे ने टीम को बधाई दी है।

सेना ने सोशल मीडिया का सहारा लिया, फोटो वायरल किया था

सेना ने लेफ्टि.कर्नल निगम की पतासाजी के लिए अपने स्तर पर प्रयास किए थे। आर्मी इंटेलीजेंस समेत सेना पुलिस के जवान भी सक्रिय रहे। इस दौरान एक मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें लेफ्टि.कर्नल के गायब होने व उनके फोटो-हुलिया समेत परिवारजनों की अपील शामिल है। बताया जा रहा है कि यह मैसेज सेना की तरफ से जारी किया गया था। जानकारी के अनुसार लेफ्टि. कर्नल निगम, एमआरसी में करीब 1 साल से पदस्थ थे। वे यहां प्रशासकीय कार्यों के तहत सैन्यकर्मियों के पेन्शन संबंधी मामलों को देख रहे थे। परिवार में उनकी पत्नी व बच्चे हैं जो इस समय जबलपुर में हैं।

05 / 06/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!