खबरों की खबर
Trending

सहमति के बावजूद जैन समुदाय में सोशल मीडिया वार जारी

sagarvani.com9425172417

सागर। मुनिश्री, आचार्यों के मान-सम्मान व प्रतिष्ठा को लेकर जैन समुदाय में आपसी विवाद अभी भी जारी हैं। जबकि कुछ दिन पहले वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर हुई बैठक में यह दावा किया गया था कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के बारे में सोशल मीडिया पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं करेंगे। ताजा मामला पूर्व पुलिस अधिकारी एवं साध्वी डॉ. रेखा जैन के कुछ कमेंट्स से जुड़ा है। जिसको लेकर शास्त्री वार्ड निवासी शुभम जैन, विनीत तालेवाले आदि ने आपत्ति ली है। इन लोगों का कहना है कि डॉ. जैन के कमेंट्स देश की एकता, संप्रभुता एवं सेना के गौरव के खिलाफ हैं। जैन और ताले वाले ने इस संबंध में मोतीनगर थाने और एसपी ऑफिस में शिकायत कर डॉ. जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इधर डॉ. रेखा जैन का कहना है कि मैं बिलकुल नहीं चाहती कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की टीका-टिप्पणी करूं। इसलिए मैंने अपना वाट्स एप एकाउंट भी डिलीट कर दिया था। लेकिन पिछले दिनों जिस तरह से पूज्य गुरुवर के संदर्भ में बातें लिखी गईं। उसके बाद मैंने कमेंट्स किए। मेरे कमेंट्स में कहीं भी देश की अस्मिता, सम्मान को लेकर कोई बात नहीं कही गई है। मैं जो भी लिख रही हूं वह मूलत: जैन समुदाय के कतिपय लोगों के बारे में है। जो सोशल मीडिया के जरिए दूसरों पर कीचड़ उछालते रहते हैं। दरअसल जो लोग शिकायत कर रहे हैं। वे समाज में हुए उस पत्रकांड से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें हमारे पूज्य आचार्य व गुरुजन के बारे में अपमानजनक बातें लिखी गईं थी। मैं पूर्व पुलिस अधिकारी हूं। मुझे बतौर शहरी अपनी सीमाएं पता हैं कि मुझे देश व समाज के बारे में क्या टिप्पणी करनी चाहिए क्या नहीं। मैं फिर बताना चाहती हूं कि पत्रकांड के मास्टर माइंड का नाम बाहर लाए बिना चैन नहीं लूंगी। चाहे इसके लिए मुझे कितना भी परेशान या प्रताड़ित किया जाए। जो लोग सोशल मीडिया पर किसी भी गुरुजन के बारे में टीका-टिप्पणी करते हैं, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि वह पत्रकांड वाले विवाद को खत्म कर सकते है। बशर्ते वह भोपाल में जुलाई 2024 में हुई श्रेष्ठिजन के द्वारा जो जांच की गई थी। वह जांच रिपोर्ट समाज के सामने रखवाएं। रही बात मेरे खिलाफ शिकायत करने वालों की तो ये वही लोग हैं जिनके खिलाफ मोतीनगर थाने में मेरे द्वारा अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। जिसमें इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।

20/05/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!