चर्चितचुनाव चर्चाब्रेकिंग न्यूज़

राजनयिक पासपोर्ट के बहाने देश के सबसे बड़े सैक्स स्कैंडल की कहानी

sagarvani.com9425172417

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कर्नाटक इकाई ने जनता दल(एस) निवर्तमान सांसद प्रज्जवल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्जवल पर हासन (कर्नाटक का एक संसदीय क्षेत्र) की हजारों महिलाओं के यौन शोषण और बदसलूकी का आरोप है। जिसके चलते वह ठीक एक महीने पहले २६ अप्रैल को जब आम चुनाव के दूसरे चरण का मतदान था। उसके अगले दिन प्रज्जवल अपने राजनयिक (डिप्लोमेटिक) पासपोर्ट के बलबूते पर पश्चिमी देश जर्मनी के शहर फे्रंकफर्ट भाग गया। इसी चरण में प्रज्जवल की उम्मीदवारी वाली हासन संसदीय सीट पर भी मतदान हुआ था। प्रज्जवल क्यों भागा? यह बात आम हुए महीना भर होने को है। बावजूद इसके कई ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं। जो देश के इस सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल की नई-नई परतें खोल रहे हैं। जैसे कि,इस कांड में रेवन्ना के खासमखास रहे ड्राइवर की अहम भूमिका है? उसके अलावा भाजपा,कांग्रेस की भूमिका भी संदेहास्पद है? इस आलेख में चूंकि राजनयिक पासपोर्ट का जिक्र है, इसलिए उसके बारे में भी आगे के अंक में जानकारी दी जाएगी। फिलहाल इस कांड की जड़ से लेकर शुरुआत के बारे में पढ़ें।
वोटिंग से 6 दिन पहले घर, बस, मार्केट में पड़े मिले पेन ड्राइव
इस कांड की शुरुआत बीते 20 अप्रैल से शुरु होती है। जब अचानक अज्ञात लोग रेवन्ना की उम्मीदवारी वाली हासन सीट के विभिन्न इलाकों के बाजार, बसें, ट्रेन आदि में करीब 2000 पेन ड्राइव फेंकना शुरु कर देते हैं। शुरुआत में लोग कुछ खास नहीं समझ पाते हैं लेकिन जब वे इन पेन ड्राइव को टीवी, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि पर लोड कर देखते हैं। तो उनकी आंखे खुली की खुली रह जाती हैं। पेनड्राइव में पूरे 2976 वीडियो क्ल्पिस अपलोड थे। जिनमें से कई में सांसद प्रज्जवल महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार करते दिख रहे थे तो कई में वह महिलाओं को बेइज्जत कर उसे शूट करते नजर आ रहे थे। इसे देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल कहना इसलिए भी लाजिमी हो जाता है कि इस पेनड्राइव में एक हजार से अधिक अलग-अलग महिलाओं को बेआबरू होकर रोते-गिड़गिड़ाते दिखाया गया है।

इस खबर का दूसरा पार्ट पढ़ने के लिए फोटो के ठीक नीचे दी गई हैडिंग को टच/ क्लिक करें।

देश का सबसे बड़ा सैक्स स्कैंडल : 15 साल पुराना ड्राइवर और 16 एकड़ जमीन का विवाद

एआई की आड़ लेकर करता रहा चुनाव प्रचार ! दूसरे दिन भागा
हासन में इन वीडियो के सामने आने के बाद जनता दल एस के कार्यकर्ता-पदाधिकारी पुलिस के पास पहुंचे और तर्क दिया कि हमारे नेता प्रज्जवल को बदनाम किया जा रहा है। एआई की मदद से डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं। लेकिन जब पुलिस व अन्य लोगों ने देखा कि वीडियो में दिख रहे कमरे या हॉल ठीक वही है। जहां रेवन्ना रहता था। इसके बावजूद प्रज्जवल रेवन्ना व उसका परिवार उसके समर्थन में इन आखिरी 6 दिनों तक बड़ी ढीठता के साथ प्रचार किया था। इसके बाद 26 अप्रैल की वोटिंग ठीक  एक दिन बाद 27 अप्रैल को अपने डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के जरिए जर्मनी चला गया था।
नौकरानी ने दर्ज कराई पहली एफआईआर, एसआईटी गठित
इधर जैसे ही प्रज्जवल के विदेश भागने की बात उजागर हुई तो उसके घर में कुछ साल पहले नौकरानी के रूप में काम करने वाली एक महिला सामने आई। उसने पुलिस को बताया कि प्रज्जवल ने मुझ पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। जब मैंने इसकी शिकायत उसके पिता एचडी रेवन्ना से शिकायत की। लेकिन उन्होंने उलटा मुझे ही धमकाया और मेरे साथ जबरदस्ती की। इसके बाद पुलिस ने इन बाप-बेटे के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कर लिया। कर्नाटक की वुमेन्स चीफ कमिश्नर नागा लक्ष्मी चौधरी ने इस घटनाक्रम को बेहद शर्मनाक बताते हुए देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल माना। उन्होंने कहा कि मुझे वॉट्स एप पर, व्यक्तिगत रूप से कई युवतियों-महिलाओं ने अपनी आप बीती सुनाई। मेरी मांग पर ही कर्नाटक सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया है। जो इन चार-पांच साल पुराने वीडियो क्ल्प्सि में पीड़िता के रूप में दिख रही महिलाओं के बयान लेगा। आरोपियों की भूमिका को स्पष्ट करेगी। वीडियो की फोरेन्सिक जांच करेगी। क्रमशः

डिस्क्लेमर: उपरोक्त आलेख विभिन्न न्यूज वेबसाइट्स एवं अखबारों छपी खबरों के आधार पर तैयार किया गया है। सागरवाणी डॉट कॉम यहां स्पष्ट करता है कि जब तक किसी व्यक्ति, परिवार, संस्था या राजनीतिक दल के खिलाफ देश की माननीय अदालतें दंडात्मक निर्णय पारित नहीं करे। वह निर्दोष माना जाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!