खबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़

सरकारी गेहूं को भिगोने वाले परसोरिया के समिति प्रबंधक और ऑपरेटर पर पुलिस केस दर्ज

कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को कार्यालय बुलाकर कड़ी फटकार लगाई, सानौधा थाने में केस दर्ज कराया, वीडियो वायरल होने के बाद "सागरवाणी" ने मामले को प्रमुखता से उठाया था

sagarvani.coml9425172417

सागर। परसोरिया स्थित जेके वेयर हाउस में बने गेहूं उपार्जन केंद्र के समिति प्रबंधक हेमंत तिवारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक मिश्रा के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हो गया है। सेवा सहकारी समिति सानौधा के नाम से सोसायटी संचालित करने वाले प्रबंधक हेमंत तिवारी द्वारा बीते 13 मई को खुले आम सरकारी गेहूं को पानी से भिगोया जा रहा था। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इधर जानकारी मिली है कि कलेक्टर दीपक आर्य ने इस मामले में समिति प्रबंधक तिवारी को कार्यालय में बुलाकर जमकर फटकार लगाई और नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षाधिकारी निशांत पांडे को प्रबंधक, तिवारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर मिश्रा के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए। सानौधा थाना प्रभारी के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 409, 272, 34 के तहत केस कायम कर लिया गया है। बता दें कि इस मामले को sagarvani.com ने 14 एवं 15 मई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

वीडियो वायरल: गेहूं में पानी भरकर किया जा रहा था सरकारी वेयर हाउस में शिफ्ट

गेहूं को सड़ने की हद तक गीला करते थे

गेहूं गीला करने का यह वीडियो एक ट्रक ड्राइवर व क्लीनर से वायरल किया था। दरअसल इस खरीद केंद्र से 3300 क्विंटल गेहूं की खरीदी सांइखेड़ा स्थित सरकारी वेयर हाउस में भेजने के लिए की गई। इसी दौरान एक ट्रक ड्राइवर ने खरीद केंद्र में पाइप की मदद से गेंहूं को गीला करने का वीडियो बना लिया। उसने भी ये वीडियो इसलिए बनाया क्योंकि खरीद केंद्र के संचालक ने उस पर 7 क्विंटल गेहूं की चोरी का आरोप लगाय था। जबकि इतना वजन धूप और गरमी के कारण कम हो गया था। अपने ऊपर लगे इल्जाम को झूठा साबित करने के लिए ड्राइवर ने यह वीडियो बना लिया। इधर मौके पर जांच करने पहुंचे खाद्य सुरक्षाधिकारी ने जेके वेयर हाउस का डीवीआर जब्त किया तो उसमें कुछ और दिन भी इसी तरह पानी से गेहंू तर करते देखा गया। बता दें कि प्रबंधक द्वारा गेहूं इसलिए गीला किया जा रहा था ताकि उसका वजन बढ़ाया जा सके और इस पानी के वजन के स्थान पर गेहूं की चोरी की की जा सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गेहूं इतना ज्यादा गीला किया गया था कि देर-सबेर उसका सड़ना तय था। 

वायरल वीडियो: बेईमान, बेशर्म खरीद केंद्र प्रभारी ! कई दिन से गीला कर रहा था गेहूं

सरकारी वेयर हाउस स्टाफ की भूमिका पर सवाल जेके वेयर हाउस से जब्त डीवीआर में 13मई के अलावा 27 अप्रैल और 04 मई को भी इसी तरह गेहूं को गीला करते दिख रहा। अब सवाल उठता है कि उक्त दो दिन जब गीला गेहूं, साइंखेड़ा स्थित सरकारी वेयर हाउस में शिफ्ट किया गया था। तब वहां के सरकारी स्टाफ ने इस आपत्ति क्यों नहीं ली। इस मामले में खाद्य सुरक्षा एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की भूमिका भी संदेह के दायरे में है कि उन्होंने अब तक इस वेयर हाउस के गेहूं की बोरियों के सेम्पिल क्यों नहीं लिए। मौके पर मौजूद संबंधित सरकारी कर्मचारी के बयान क्यों नहीं लिए। 

24/05/2023

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!