चर्चित
Trending

सकल जैन समाज ने सागर चार्तुमास कमेटी के पूर्व अध्यक्ष की लगाई क्लास

पत्रकांड के आरोपियों के सम्मान के मामले में चार्तुमास कमेटी अध्यक्ष सट्टू कर्रापुर ने जताया खेद, समाजजन ने जुलूस की तैयारी पर जताई चिंता, एसपी को ज्ञापन सौंपा

sagarvani.com9425172417

सागर। गुरुवार को एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने आए सकल जैन समाज के कुछ सदस्यों ने श्री भाग्योदय तीर्थ चार्तुमास कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सट्टू कर्रापुर की खैंच कर क्लास लगा दी। हुआ ये कि सट्टू कुछ मीडियाकर्मियों के समक्ष यह बोल बैठे कि जो लड़के समाज के लिए लड़े। बड़ा बाजार मंदिर कांड में उन पर पुलिस केस दर्ज हुआ। उन्हीं के खिलाफ ये लोग (सकल जैन समाज) कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ये बात जैसे ही ज्ञापन देने आए लोगों को मालूम चली तो वे भड़क गए। उन्होंने एसपी ऑफिस कम्पाउन्ड में ही सट्टू से पूछ लिया कि आप जो कह रहे हैं क्या वह सही है। इस सवाल के जवाब में सट्टू सकपका गए। वे सफाई देने लगे कि मीडियाकर्मियों ने मेरी पूरी बात नहीं सुनी। फिर मीडिया के सवालों के जवाब में सट्टू कर्रापुर ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि बड़ा बाजार के हिंदू मंदिर मामले के आरोपियों को सजा मिले। पत्रकांड के आरोपियों का 108 निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के चार्तुमास के मंच से सम्मान को भी मैं सही नहीं मानता। हालांकि मुझे पूर्व से इस सम्मान कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी। कुछ युवाओं द्वारा रविवार को मौन जुलूस का जो आह्वान किया गया है, मैं उसका विरोध करता हूं। इसके बाद सट्टू दांए- बांए हो गए।

 

इससे पहले सकल जैन समाज ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा। एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके को दिए गए इस 6 पेज के ज्ञापन में समाज की ओर से महेश बिलहरा, मुकेश जैन ढाना, अनिल नैनधरा, सुरेंद्र मालथौन, सुदीप जैन सीए, ऋतुल बिलहरा ने कहा कि ढाई साल पहले हमारे सम्मानित मुनि- महाराज के बारे में कुछ लोगों अर्नगल टीका-टिप्पणी की थी। कोतवाली पुलिस ने इसमें तीन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। अब इसी मामले में हम लोगों पर दबाव बनाने कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए मोतीनगर थाने में केस दर्ज कराना चाहते हैं। ये लोग समाज के युवक समीर जैन, सोनू जैन, विदित जैन और सुदीप जैन सीए पर झूठा केस दर्ज कराना चाहते हैं। इन लोगों का कहना है उक्त चारों लोगों ने समाज के सम्मानीय मुनि- महाराज के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर गलत बातें लिखी हैं। जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इसके अलावा यही लोग इसी कथित मामले में शहर के प्रमुख मार्गों से रविवार को मौन जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए सागर से बाहर के लोगों आमंत्रित किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि ये जुलूस बड़ा बाजार क्षेत्र से निकालने की बात कही जा रही है। अनिल नैनधरा, सुरेंद्र मालथौन ने कहा कि जुलूस का आह्वान वही लोग कर रहे हैं। जिन पर बीते साल के आखिर में एक हिंदू मंदिर तोड़ने का आरोप लगा था। ऐसे में आशंका है कि इस जुलूस की आड़ में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ सकते हैं। अतएव हमारी मांग है कि मोतीनगर थाने में दिए गए आवेदन की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए एवं उक्त जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाए। ज्ञापन देने वालों में राजा भैया, डॉ. पीसी जैन, शालू आयल, प्रदीप पड़ा, राजेश रोडलाइंस, आनंद स्टील समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

02/05/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!