मप्र प्रीमियर लीग में पहली बार उतरेगी बुंदेलखंड बुल्स, स्थानीय युवाओं को अवसर देने का दावा
12-13 मई को होंगे प्री-सिलेक्शन ट्रायल, आयु सीमा है 19- 22 साल

sagarvani.com9425172417
सागर। मप्र प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दो नई टीमें जुड़ीं हैं। इनमें से का नाम बुंदेलखंड बुल्स और दूसरी चंबल घड़ियाल है। बुंदेलखंड बुल्स, स्थानीय खिलाड़ियों को अवसर देते हुए बनाई गई है। यह दावा टीम के ऑनर रोहित वाधवा ने किया। रविवार को युवा भाजपा नेता आकाशसिंह राजपूत की मौजूदगी में पत्रकारों से चर्चा में वाधवा ने कहा कि वह बुंदेलखंड के गांव-शहर व कस्बों से अच्छे खिलाड़ियों को बाहर लाएंगे।
उनका पूल तैयार होगा। जिसमें से कम से कम चार खिलाड़ियों को बुंदेलखंड बुल्स में स्थान दिया जाएगा। इससे पहले राजपूत ने कहा कि हमारे बुंदेलखंड के युवक-युवतियों में हुनर की कमी नहीं है। बस जरूरत है तो इन्हें एक मंच देने की और वह मंच महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और महाआर्यमन सिंधिया की बदौलत उन्हें मिलने जा रहा है। आगे राजपूत ने बताया कि इस टीम में महिला क्रिकेटर्स की हिस्सेदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

12-13 मई को होंगे प्री-सिलेक्शन ट्रायल, आयु सीमा है 19-22 वर्ष
बुंदेलखंड बुल्स के डायरेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को इंदौर में प्लेयर ड्राफ्टिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद सागर में प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू होगा। महिला एवं पुरुष दोनों की ट्रायल्स 12 और 13 मई को आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 14, 15 और 16 मई को चयनित खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे। युवतियों के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक तथा युवकों के लिए यह आयु सीमा 19 वर्ष से 22 वर्ष तक है। जिन्हें रॉ टैलेंट में चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए अलग से ट्रायल में मौका दिया जाएगा बेहतर सिलेक्शन के लिए 6 टीमें बनाई जाएंगी। उनमें से 2 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन ऑफिशियल सेलेक्टर्स द्वारा किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी बुंदेलखंड बुल्स टीम का हिस्सा बनेंगे और उन्हें आगामी सीजन में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए युवा खिलाड़ी मोबाइल नंबर 7049559681, 98939 91808 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेदर बॉल से खेलने की भी प्रेक्टिस कराएंगे, कैम्प में होगी ट्रेनिंग
आकाशसिंह ने कहा कि बहुत से खिलाड़ी ऐसे भी हैं। जिन्हें कॉस्को गेंद से खेलने की प्रेक्टिस है। लेकिन उनमें टेलेंट है तो हम उन्हें मांजेंगे। उन्हें लेदर बाल से खेलने की ट्रेनिंग कराएंगे। इसके लिए उन्हें टीम के ऑनर वाधवा के ग्वालियर स्थित ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। टीम के खिलाड़ियों का चयन सागर के एमपीसीए ग्राउंड में किया जाएगा। इसके बाद उनके भोपाल, इंदौर, ग्वालियर स्थित सेंटर्स में भी कैम्प कराए जाएंगे। वाधवा के अनुसार टीम के कोच मशहूर क्रिकेटर देवेंद्र बुंदेला को बनाया गया है। इसके अलावा टीम के एम्बेसडर व ऑइकॉन खिलाड़ी को नीलामी के जरिए शामिल करने की नीति पर काम चल रहा है।
20/04/2025



