एमआईसी: महाराणा की मूर्ति का स्थापना स्थल-स्टेडियम का नामकरण प्रस्ताव पास, दूसरे धड़े के अध्यक्ष हरीरामसिंह बोले यह मामला साधारण सभा रखा जाए
एक धड़े में खुशी का माहौल, दूसरे पर रोड़े लगाने का आरोप

sagarvani.com9425172417
सागर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का स्थापना स्थल सिटी स्टेडियम का पार्क रहेगा। वहीं स्टेडियम का नामकरण शूरवीर महाराणा प्रताप के नाम से किया जाएगा। इस आशय का प्रस्ताव शुक्रवार को महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी की अगुवाई वाली मेयर-इन काउंसिल (एमआईसी) ने ध्वनि-मत से पारित कर दिया। परिषद में इसके अलावा अन्य विषय भी रखे गए थे।
जो अनुमोदित किए गए। एमआईसी के इस निर्णय के बाद क्षत्रिय महासभा, जिला सागर ने महापौर व उनकी परिषद के प्रति आभार जताया।
बता दें कि इसके पूर्व महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के लिए खेल परिसर के बाहर वाली जगह चिन्हित की गई थी। लेकिन पर्याप्त स्थान नहीं होने के कारण क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखनसिंह बामोरा ने यह प्रतिमा सिटी स्टेडियम के बाहर लगाने की मांग बीते दिनों महापौर श्रीमती तिवारी से की थी। एमआईसी से उक्त निर्णय पास होने के बाद क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बामोरा व सदस्यगण महापौर निवास पहुंचे।
जहां उन्होंने महापौर व एमआईसी सदस्य विनोद तिवारी, रेखा नरेश यादव, कंचन सोमेश जड़िया, संगीता जैन, अनूप उर्मिल, शैलेंद्र ठाकुर समेत महापौर प्रतिनिधि रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजबहादुरसिंह, पूर्व अध्यक्ष वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, संरक्षकगण इंद्राजसिंह खिरिया, बलवंतसिंह कर्रापुर, शेरसिंह सिमरघान, राजकुमारसिंह ढाना, महिला विंग की अध्यक्ष प्रीतिसिंह, प्रमिलासिंह, रितु ठाकुर आदि मौजूद थे।
क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष असहमत, बोले साधारण सभा में रखा जाए यह मामला
क्षत्रिय सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष हरीरामसिंह ठाकुर ने शुक्रवार को एमआईसी की बैठक शुरु होने से पहले पूर्व नगर निगम कमिश्नर के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने लिखा कि कतिपय क्षत्रिय समाज के संगठन द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना के लिए स्थल निर्धारण की घोषणा की जा रही है। इस संबंध में 17 अप्रैल को क्षत्रिय समाज के प्रमुख लोग, समाजसेवी व प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई थी। जिसमें सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया कि वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के लिए स्थान का चयन बगैर सर्वसम्मति के नहीं किया जाए। इसके लिए समाज के लोगों ने 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी सूची निगम कमिश्नर को भी दी जाएगी। अतएव कमेटी द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद ही प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में कोई निर्णय लिया जाए। आखिर में ठाकुर ने लिखा कि कतिपय संगठन के दबाव में आनन-फानन में निगम में एमआईसी की बैठक बुलाई जा रही है। इसलिए यह बैठक निरस्त कर प्रतिमा लगाने का निर्णय नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में किया जाए। इधर क्षत्रिय सभा के इस विरोध को लेकर समाज के कुछ लोग नाखुशी जता रहे हैं। एक दिन पहले जो लोग हरीरामसिंह ठाकुर की अगुवाई वाली बैठक में मौजूद थे, उन्हीं मेें से कुछ लोग महापौर का स्वागत करने पहुंचे। उनका कहना था कि यह तो सरासर रोड़ेबाजी है। किसी को अगर स्टेडियम वाले स्थान में कोई कमी दिख रही है तो उसे उजागर किया जाए ना कि महापौर या उनकी परिषद के निर्णय को गलत साबित करने की कोशिश करे।
18/04/2025



