खबरों की खबर
Trending

महाराणा प्रताप: मूर्तिकार को रकम ट्रांसफर, अब ठाकुर-राजपूत में सुलह की बात

धरना-प्रदर्शन की चेतावनी के बाद ननि कमिश्नर ने मूर्तिकार को 50 प्रतिशत राशि भेजी,क्षत्रिय समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बोले, दोनों दिग्गजों की गलतफहमी दूर कराएंगे

 sagarvani.com9425172417

सागर। शूरवीर महाराणा प्रताप की मूर्ति के स्थापना स्थल के चयन पर रार जारी है। पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्रसिंह ठाकुर और केबिनेट मंत्री गोविंदसिंह राजपूत के घरानों में बंट चुके क्षत्रिय समुदाय में ऊहापोह की स्थिति है। हालांकि बीते 48 घंटे में इस मामले में दो-एक डेवलपमेंट हुए हैं। पहला ये कि मूर्ति स्थापना में सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा मूर्तिकार का पेमेंट हो चुका है।

क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष लखनसिंह बामोरा के अनुसार नगर निगम सागर ने ग्वालियर के मूर्तिकार को 50 प्रतिशत राशि ट्रांसफर कर दी है। दूसरा ये है कि बुंदेलखंड में क्षत्रिय समाज के दोनों दिग्गज भाजपाई केबिनेट मंत्री गोविंदसिंह राजपूत और पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक भूपेंद्रसिंह के बीच सुलह कराए जाने के संबंध में समाज के वरिष्ठजन सोचने लगे हैं। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत की मौजूदगी में किला कोठी में एक बैठक हुई।

जिसमें बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए। खास ये था कि इसमें कुछेक लोग वे भी थे जो पूर्व मंत्री सिंह के भतीजे बामोरा की बैठकों व ज्ञापन आदि के दौरान भी मौजूद रहते आए हैं। बैठक के बाद क्षत्रिय समाज सागर के कार्यकारी अध्यक्ष हरेरामसिंह ठाकुर ने बताया कि महाराणा की मूर्ति की स्थापना के स्थान का निर्णय समाज के वरिष्ठजन मिलजुलकर लेंगे। प्रयास किए जाएंगे कि क्षत्रिय समाज का भी मंगल भवन बनाया जाए। समाज के वरिष्ठ जनों की एक समिति बनाई जाएगी। जो दोनों ही नेताओं(गोविंदसिंह राजपूत व भूपेंद्रसिंह) के मतभेद खत्म कराने की पहल करेगी।

शहर की चारों दिशाओं में सागर के संस्थापक राजा उदयेन शाह के नाम से प्रवेश द्वार बनवाए जाएंगे और आगामी 29 मई को महाराणा प्रताप की जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा।

17/04/2025 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!