चर्चित
Trending

ठेकेदारों का झगड़ा: पहले कुत्ते कुचलकर मारे अब थार गाड़ी तोड़ डाली, मंत्री पर दखल देने का आरोप

ठेकेदार महेश बड़गान ने सिविल लाइन थाने में दूसरे ठेकेदार राजेंद्रसिंह लोधी व अन्य के खिलाफ दर्ज कराई FIR

sagarvani .com9425172417

सागरI पहले मेरे चार पालतू कुत्तों को तेज रफ्तार गाड़ी से कुचल दिया। अब मेरी गाड़ी जेसीबी मार-मारकर तोड़ दी। ये आरोप जाने-माने सिविल कॉन्ट्रेक्टर महेश बड़गान ने नामचीन सिविल कॉन्ट्रेक्टर राजेंद्रसिंह लोधी पर लगाए हैं। सिविल लाइन थाने में मौजूद बड़गान ने कहा कि मैं पुराने डिपो क्वार्टर के पास MIG कॉलोनी में रहता हूं। पास ही राजेंद्रसिंह लोधी का ऑफिस है। पिछले कई माह से लोधी के पुत्र- परिजन व कर्मचारी यहां से तेज रफ्तार गाड़ियां निकाल रहे हैं। दो- एक बार उन्हें टोका तो उल्टा हम लोगों को ही धमकाने लगे। इसी कड़ी में आज मंगलवार सुबह की घटना हुई।

 मेरी काले रंग की गाड़ी जो श्री पवनदेव कन्सट्रकशन कंपनी के नाम से है जिसका नंबर MP-04-YD-5555 है।  मेरे बेटे सूर्या बड़गान ने यह गाड़ी राजेन्द्र लोधी के एमआईजी कलोनी के ऑफिस के सामने खड़ी कर दी थी। आज सुबह करीब 09.00 बजे की बात है कि मैं पूजा कर रहा था तभी राजेन्द्र लोधी व अजय लोधी घर के बाहर अपनी जेसीबी मशीन क्रमांक MP-15-DA-0626 को लेकर आये और दोनों मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए और अपने ऑफिस के सामने खड़ी मेरी महेन्द्रा थार गाड़ी को अपने जेसीबी ड्राइवर हल्ले यादव से कुचलवा दिया।

 

ये लोग मेरी गाड़ी को जेसीबी में फंसाकर घसीटते हुये मेन रोड ले आए।मेरी ये गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मेरी ये 25 लाख की गाड़ी पूर्णतः नष्ट करने के बाद  दोनों गालियां बकते हुये कह रहे थे कि जिस तरह तुम्हारी कार तोड़ी है वैसे ही तुम्हारे बच्चो और तुम्हे जेसीबी से कुचलवा देगें। तुम से जो बन पड़े तो कर लेना। इसके बाद दोनों मुझे जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। महेश बड़गान का कहना है कि ये लोग यहीं नहीं रुके। उन्होंने करीब घंटे भर बाद मेरी एक दूसरी गाड़ी क्रेटा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मैं सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट कराने पहुंचा तो करीब 2 घंटे बाद रिपोर्ट लिखी गई। इसके बाद मैंने दूसरी गाड़ी क्रेटा की रिपोर्ट करानी चाही तो पुलिस ने शाम 5 बजे तक नहीं लिखी। महेश बड़गान का आरोप है कि इस मामले में राज्य सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल दबाव बनाए हैं। जिसके चलते मेरी विधिवत सुनवाई नहीं हो रही। मेरे एक कर्मचारी को भी पीटा गया। उसकी भी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही। समाचार लिखे जाने तक सिविल लाइंस पुलिस थार, क्रेटा गाड़ी थाने ले आई है। जबकि लोधी परिवार जेसीबी और एक स्कॉर्पियो लेकर स्वयं थाने पहुंच गए। स्कॉर्पियो का कांच फूटा है। पुलिस ने थार गाड़ी की तोड़ फोड़ के मामले में राजेंद्र सिंह लोधी, अजयसिंह लोधी और हल्ले यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था है।

15/04/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!