sagarvani.com 9425172417
सागर। करीब 9 साल से लापता मानसिंह पटेल के मामले में दूसरा पक्ष सामने आया है। सोमवार को उद्योगपति विनय मलैया और कांग्रेस नेता राजकुमारसिंह धनौरा ने सिविल लाइंस में एक पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि कतिपय लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने मानसिंह की गुमशुदगी के मामले में संदेहियों को क्लीनचिट दे दी है। जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कोर्ट ने केवल इतना कहा है कि वह राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईअी द्वारा पेश क्लोजर रिपोर्ट के संबंध में कोई दखल नहीं देगी।
याचिकाकर्ता (विनय मलैया और राजकुमार धनौरा) इस संबंध में जो भी दावा-आपत्ति करना चाहते हैं। इसके लिए वे जिला न्यायालय के अधीन सीजेएम कोर्ट जाएं। जिसके लिए उन्होंने चार सप्ताह का समय दिया जाता है। यहां बता दें कि दो दिन पहले केबिनेट मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने सुप्रीम कोर्ट के उपरोक्त आदेश को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के प्रति सम्मान जताते हुए धन्यवाद देते हुए कहा था कि यह एक अच्छा निर्णय है। जो हमारे पक्ष में दिया गया।
क्लोजर रिपोर्ट में गंभीर त्रुटियां, लापता मानसिंह का हाईकोर्ट में फर्जी शपथ-पत्र दिया
मलैया-धनौरा ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने हमें याचिका पेश करने के लिए समय दिया है। जिसमें हम क्लोजर रिपोर्ट में की गई गंभीर त्रुटियों या दबाव में की गई कार्रवाई के लिए विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में याचिका पेश करेंगे। यहां बता दें कि इस संबंध में विनय मलैया पूर्व में ही 11 फरवरी 2025 को एक आवेदन पेश कर चुके हैं।
जिसमें उन्होंने कतिपय लोगों की इस प्रकरण में भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मानसिंह पटेल के लापता होने के बावजूद उसके पुत्र सीताराम पटेल द्वारा सितंबर 2016 में हाईकोर्ट में मानसिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रकरण वापस लेने के बारे में न्यायालय से कार्रवाई की मांग की है।
मलैया बोले, मेरा जमीनी विवाद, धनौरा ने कहा सुरखी में मेरा राजनीतिक क्षेत्र
इस प्रकरण में स्वयं की भूमिका को लेकर मलैया ने कहा कि केबिनेट मंत्री गोविंदसिंह राजपूत से मेरा जमीन संबंधी विवाद है। बाद में मुझे मानसिंह पटेल के लापता होने की जानकारी मिली।
मेड़ पड़ोसी होने के कारण मैं पटेल परिवार की मदद के लिए मैंने कोर्ट में याचिकाएं लगाईं। वहीं धनौरा ने कहा कि मानसिंह पटेल का गायब होना आपराधिक षड़यंत्र है। जिसका खुलासा करने मैं आगे आया। मुझे झूठे प्रकरणों में फंसाया गया। सुरखी मेरा राजनीतिक क्षेत्र है, जहां मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मुझे सुरखी क्षेत्र के लोगों का समर्थन है। मेरी पार्टी से मुझे राजनीतिक संरक्षण व सामाजिक समर्थन मिल रहा है। 
07/04/2025



