बंसल अस्पताल में किडनी के 12 ट्रांस्प्लांट, अब कैंसर और केडावरिक ट्रांस्प्लांट पर टारगेट

sagarvani.com9425172417
सागर। मकरोनिया स्थित बंसल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने महज 6 माह के अल्प समय में 12 सफल किडनी ट्रांसप्लांट एवं 1 ही दिन में 2 सफल किडनी ट्रांसप्लांट कर, किडनी प्रत्यारोपण के क्षेत्र में अपना कीर्तिमान स्थापित किया। जिसके साथ ही बंसल अस्पताल सागर, सागर संभाग (बुंदेलखंड रीजन) का निरंतर किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला पहला अस्पताल एवं प्रदेश का तीसरा अस्पताल बन गया। विशेषज्ञों के अनुसार किडनी फेल्योर के मरीजों में एक लंबी और बेहतर जिंदगी के लिए किडनी प्रत्यारोपण ही मुख्य विकल्प होता है।
पत्रकारों से चर्चा में बंसल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि किडनी फेल्योर के मरीजों को हफ्ते में दो से तीन बार डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना होता है l खाने-पीने के परहेज अधिक होते हैं और जिंदगी बहुत लंबी नहीं होती। खर्चे के हिसाब से भी देखें तो लंबे समय में डायलिसिस का खर्चा किडनी ट्रांसप्लांट की तुलना में बहुत अधिक होता है। ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट इन मरीजों के लिए एक नई जिंदगी देने जैसा है। डॉ. गुप्ता ने बताया की बंसल अस्पताल सागर में प्रतिमाह 620+ डायलिसिस अभी तक कुल 6017+ डायलिसिस एवं 12 सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये जा चुके है।बंसल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट एवं ट्रांसप्लांट फिजीशियन डॉ. विकास गुप्ता बताते हैं कि बंसल अस्पताल के ट्रांसप्लांट का सक्सेस देश के प्रमुख महानगरों के बड़े ट्रांसप्लांट सेंटर के समतुल्य है।
बंसल अस्पताल सागर के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के मुख्य सर्जन डॉ. रोहित नामदेव ने बताया की इन ट्रांसप्लांट की खास बात यह है कि पेशेंट्स में डोनर किडनी लेप्रोस्कोपिक मेथड से निकाली गई है इनमें वो सभी जटिल ट्रांसप्लांट जैसे की स्वैप ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट, मल्टीवेसल डोनर ट्रांसप्लांट शामिल हैं। यह सारी सुविधाएं देश के किसी भी बड़े ट्रांसप्लांट सेंटर के समकक्ष है डॉ.नामदेव के अनुसार बंसल अस्पताल सागर के यूरो सर्जरी विभाग में प्रतिमाह 100+ सर्जरी अभी तक कुल 1500+ सर्जरी की जा चुकी है एवं 1 दिन में 2 सफल किडनी ट्रांसप्लांट कर बंसल अस्पताल सागर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
बंसल अस्पताल सागर की एनेस्थीसिया टीम में डॉ. विजय कलास्कर, डॉ. अभिनव गुप्ता, डॉ. ब्रजेश कुमार ने अहम योगदान देते हुए किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान एनेस्थीसिया देने एवं किडनी ट्रांसप्लांट के पश्चात पैन मैनेजमेंट में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
बंसल अस्पताल सागर के डायरेक्टर कार्तिक बंसल ने इस उपलब्धि पर सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, टेक्निकल टीम, सपोर्ट स्टाफ को इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। उन्होंने ने बताया की बंसल अस्पताल सागर अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, बंसल हॉस्पिटल सागर में आयुष्मान भारत योजना से निःशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा का लाभ मरीजों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन मरीज के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। उनके किडनी ट्रांसप्लान्ट पर करीब 5- 5.50 लाख रु. का खर्च आता है। इससे पहले MD बंसल ने बताया कि अगले 6 माह में हम कैंसर के उपचार की दिशा में आगे बढ़ेंगे। जिसके तहत रेडियो थैरेपी, रेडिएशन और सर्जरी की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध होगी।
बंसल हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. संकेत गीतमोहन लहरी ने बताया कि बंसल हॉस्पिटल सागर एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्वनीय चिकित्सा संस्थान है, जो अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति, विश्वस्तरीय उपचार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं अनुभवी डॉक्टरों से लैस है।
04/04/25



