अपराध और अपराधीखबरों की खबरचर्चित
Trending

गिरफ्तार: दामाद की जूस की मामूली दुकान पर काम करता मिला सागर का फ्रूट किंग कुकरेजा

मोतीनगर पुलिस ने यूपी के नोएडा शहर से दबोचा, कोर्ट से निकला था गिरफ्तारी वारंट

sagarvani.com9425172417

सागर। साल 2023 की शुरुआत में रातों-रात शहर से गायब हुए सिंधी व्यवसायी ज्ञानचंद कुकरेजा को मोतीनगर थाने की पुलिस पकड़ लाई। उसके विरुद्ध चेक बाउंस के एक केस में जिला न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। कुकरेजा फिलहाल केंद्रीय जेल सागर में बंद है। किसी जमाने में सागर समेत आसपास के इलाके का यह सबसे बड़ा थोक फल व्यवसायी यूपी के नोएडा शहर में दामाद की छोटी सी जूस की दुकान से धरा गया। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार ज्ञानचंद की गिरफ्तारी के लिए एएसआई राकेश भट्ट व टीम को दिल्ली- नोएडा भेजा गया था। दामाद की जूस की दुकान का पता मालूम होने के बाद भी उसको ढूंढने में कठिनाई आई क्योंकि कुकरेजा मोबाइल नहीं रखता था। करीब तीसरे दिन वह यकायक दामाद की दुकान पर दिखा और टीम ने उसे पकड़ लिया। टीआई सिंह के अनुसार कुकरेजा के खिलाफ उद्यमी डॉ. गुलाबचंद समैया ने चेक बाउंस का यह केस दायर किया है।

स्थानीय पुलिस चौकी ने ले जाने से रोका ! 

नोएडा में ज्ञानचंद कुकरेजा को जब सागर पुलिस ने गिरफ्तार किया तो स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी ने आपत्ति ली। पुलिस का कहना था कि बगैर सूचना के आप कुकरेजा को ले नहीं जा सकते। जवाब में पुलिस ने बताया कि कुकरेजा के संबंध में थाने में पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी। इसके बाद भी नोएडा पुलिस के कथित स्टाफ ने सागर की पुलिस को विभिन्न प्रलोभन देकर बरगलाने की कोशिश की।

सवा साल से गायब फ्रूट किंग कुकरेजा की प्रॉपर्टी पर पीएनबी के कब्जे की तैयारी

 

करोड़ों रु.की देनदारी में फंस गया था “विधायक प्रतिनिधि” कुकरेजा

सिंधी कम्युनिटी के फेल होने वाले कारोबारियों में कुकरेजा का नाम काफी चर्चित रहा है। रोजाना 2-3 ट्रक फलों की खरीद- बेच करने वाला कुकरेजा आकंठ कर्ज में डूब गया था। बताया जाता है कि वह एक बार जो बाजार के सूदखोरों के मकड़जाल में फंसा तो बाहर नहीं निकल पाया। ” इसका कर्ज चुकाने उससे उधार” वाले फार्मूला के कारण वह दर्जन भर सूदखोरों के चपेटे में आ गया। बताया जाता है कि मोटी ब्याज दर का लालच देकर एक ही प्रॉपर्टी को अलग- अलग लोगों को गिरवी रख धोखा देने लगा। इसी फेर में उसने पंजाब नेशनल बैंक को वर्णी कॉलोनी में स्थित अपनी दुकान गिरवी रख दी। जो बाद में किसी और के पास भी रहन मिली। इसी उठा-पटक के चलते उसका चनाटोरिया स्थित अत्याधुनिक कोल्ड स्टोर पर भी कतिपय लोगों ने तालाबंदी कर दी। यहां बता दें कि शहर से भागने से कुछ समय पहले तक वह स्थानीय विधायक का प्रतिनिधि भी रहा।

31/03/2025

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!