मुख्यमंत्री की सभा में उमड़ी भीड़ ने बता दिया खुरई में सिंग ही हैं किंग

sagarvani.com9425172417
सागर। भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में खुरई में हुई मुख्यमंत्री की सभा के मुख्य शिल्पकार स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह ने बता दिया है कि क्षेत्र में उनकी पकड़ बिल्कुल भी ढीली नहीं हुई है। जिस किसी ने भी इस सभा में उमड़ी भीड़ को देखा तो वह यह कहे बिना नहीं रह सका कि सिंह ही यहां के किंग हैं। इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस जनसैलाब को देख अभिभूत हुए बिना नहीं रह पाए।
उन्होंने मंच से ही इस भीड़ की तुलना गृह नगर उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के मेला से कर दी। एक बारगी तो वह यह बोल गए कि 2.30 लाख मतदाताओं में से 01 लाख तो यहीं पर हैं। दरअसल ये हमारा रिपोर्ट कार्ड है।
पूर्व मंत्री सिंह के चुनावी शामियाने से मिली जानकारी के अनुसार यह आयोजन महज 2 दिन की तैयारी का नतीजा था। इधर इस चुनावी सभा से मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएं हैं। उनके करीबी भाजपाइयों का कहना है कि समूचे बुंदेलखंड में इस स्तर की सभा अब तक देखने नहीं मिली। अब बात हाल के दिनों में दल बदल कर भाजपा में शामिल हुए खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे की। वे अपने ही गृह नगर में आयोजित इस सभा में शामिल नहीं हुए। वे यहां के बजाए बीना में हुई सीएम की सभा में मौजूद रहे। संभव है कि वे अपने किसी निर्णय के गिल्ट में हों। खुरई की इस सभा ने सागर लोकसभा क्षेत्र में शामिल अन्य विधानसभा क्षेत्र व उनके विधायकों की चिंता बढ़ा दी हैं। उन्हें डर है कि अगर कहीं, उनके क्षेत्र में सीएम या किसी केंद्रीय मंत्री, पार्टी पदाधिकारी की सभा होती है तो वह कैसे इस सभा वाले स्टैंडर्ड तक पहुंचेंगे।
02 05 2024



