चर्चितचौपाल/चौराहा

कोर्ट में कोतवाली-सराफा का जाम: यातायात पुलिस का जवाब, मोतीनगर से तीन बत्ती-कॉरिडोर की तरफ ट्रैफिक खोला जाए

याचिकाकर्ता का मत, दिन की शुुरूआत मेें मोतीनगर से शहर व कलेक्टोरेट की तरफ जाने वाले वाहन अधिक, इसलिए बंद नहीं करे

sagarvani.com9425172417

सागर। बीते साल के आखिर में शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता पवन नन्होरिया ने कोतवाली-बड़ा बाजार क्षेत्र में हर घंटे लगने वाले जाम को लेकर स्थायी लोक अदालत (लोकपयोगी सेवाओं के लिए) में एक याचिका दाखिल की थी। इसमें उन्होंने कलेक्टर, एसपी, यातायात पुलिस डीएसपी और ननि कमिश्नर को पक्षकार बनाते हुए जाम से मुक्ति दिलाने की अपील की थी। ताजा जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में स्थाई लोक अदालत में सुनवाई शुरु हो गई है। बीते दिनों पुलिस-प्रशासन की तरफ से यातायात पुलिस के डीएसपी ऑफिस ने एक जवाब पेश किया है। जिसमें उन्होंने प्रस्तावित किया है कि तीन बत्ती और ऐलिवेटेड कॉरिडोर से बड़ा बाजार की तरफ जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों को प्रवेश दिया जाए। जबकि मोतीनगर से तीन बत्ती या कॉरिडोर की तरफ आने वाले वाहनों के लिए धर्मश्री-संजय ड्राइव और राहतगढ़ बस स्टैंड की तरफ से कटरा बाजार की तरफ आवाजाही करने दी जाए। कॉरिडोर से तीन बत्ती की तरफ भी ट्रैफिक रोका जाए। इधर याचिकाकर्ता एड. नन्होरिया ने यातायात पुलिस के इस जवाब से असहमति जताई है। उनका कहना है कि व्यवस्था के इसके ठीक विपरीत प्रस्तावित की जानी चाहिए। यानी मोतीनगर तिराहा से बड़ा बाजार-कोतवाली-तीन बत्ती और कॉरिडोर की तरफ मार्ग खुला रखा जाए। जिन लोगों को बड़ा बाजार-मोतीनगर की तरफ जाना है। उनके लिए कटरा मस्जिद होते हुए विजय टॉकीज रोड-राहतगढ़ बस स्टैंड वाला रास्ता खोला जाए।

सुबह के फेज में ज्यादा ट्रैफिक होता है, स्कूल बस-एम्बुलेंस को मुक्त रखें

एड. नन्होरिया का कहना है कि मोतीनगर से कलेक्टोरेट की तरफ जाने वालों की संख्या अधिक होती है और इसके लिए स्कूल व ऑफिस, अस्पताल टाइम फिक्स रहता है। इसलिए इस रूट से कलेक्टोरेट की तरफ जाने वाले लोगों का मार्ग बाधित नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि लौटते समय इन लोगों को कटरा बाजार- विजय टॉकीज और संजय ड्राइव वाले रूट का इस्तेमाल करने की व्यवस्था की जाए। प्राय: देखने में आता है कि शहर समेत मकरोनिया चौराहा से होकर आने वाले चार पहिया वाहन, जिन्हें भोपाल रोड जाना होता है। वे एलिवेटेड कॉरिडोर से होते हुए बड़ा बाजार में आ जाते हैं। इन वाहनों के कारण भी जाम लगता है। रात 11 बजे के बाद वाहन व्यवस्था फ्री फॉर ऑल कर दी जाए।

कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद कुछ समय सिपाही रहे तैनात, अगली पेशी 7 मार्च को

चर्चाओं के अनुसार लोकपयोगी अदालत द्वारा पिछले महीनेे जैसे ही पुलिस-प्रशासन को नोटिस जारी किए गए थे तो यातायात पुलिस ने कोतवाली से रामबाग मंदिर तक यातायात पुलिस के सिपाही तैनात कर दिए थे। जिसके बाद जाम कुछ हद तक नियंत्रण में रहे। लेकिन यह व्यवस्था ज्यादा दिन नहीं चली और इस क्षेत्र में फिर से हर घंटे-दो घंटे में जाम लगने लगा है। एड. नन्होरिया के अनुसार इस मामले में अपरिहार्य कारणों से सुनवाई कुछ समय तक टली है लेकिन अब अगली पेशी 7 मार्च को होगी। उम्मीद है कि अदालत के माध्यम से बड़ा बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

16/02/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!