चर्चित

खुदाई कराई तो सर्प निकले, जड़िया समाज ने मढ़िया का निर्माण शुुरु कराया

मौके पर राजस्व विभाग और नगर निगम के अधिकारी रहे मौजूद

sagarvani.com9425172417

सागर। बड़ा बाजार क्षेत्र के जड़िया समाज ने मढ़िया का जीर्णोद्धार करते हुए विस्तारित भवन बनाने का काम शुरु कर दिया है। शनिवार को राजस्व व नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने मढ़िया के आसपास खुदाई शुरु कराई। इस दौरान लोग तब चौंक गए जब दो अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग प्रजाति के दो सर्प निकले। उनकी शारीरिक बनावट के अनुसार वह उम्रदराज लग रहे थे। इनमें से एक सर्प खुदाई कर रही जेसीबी मशीन के एक हिस्से कुछ देर तक लिपटा रहा। इसके बाद मौजूद लोगों ने इन जीवों का पूजन किया और उन्हें अन्यत्र निकल जाने तक काम रोके रखा।

पार्षद डॉ. याकृति जड़िया ने बताया कि सनातन धर्म में सर्प को देवता का दर्जा दिया गया है, इसलिए हम लोगों ने उन्हें किसी तरह की चोट नहीं पहुंचाई। वह भी निर्विकार भाव से बगैर उत्तेजित हुए धीरे-धीरे दूसरे स्थान की तरफ चले गए। डॉ. जड़िया के अनुसार मढ़िया के विस्तार के लिए समाज की बैठक हो चुकी है। प्रयास रहेगा कि यह निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो। बता दें कि पिछले दिनों इसी मढ़िया को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद जैन व हिंदु समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। जिसके बाद बड़ा बाजार क्षेत्र में तीन दिन तक तनाव की स्थिति रही। प्रशासन को यहां प्रतिबंधित धारा लागू करना पड़ी। तोड़-फोड़ व मारपीट के मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी मोनू जैन को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

11/01/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!