इनकम टैक्स की रेड: केशरवानी परिवार के पास 150 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति!
राठौर बंगले से सुबह और राजेश केशरवानी के परिसर से देररात रेड खत्म

sagarvani.com9425172417
सागर। शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर चल रही इनकम टैक्स की रेड तीसरे दिन खत्म हो गई। सदर स्थित बीड़ी कारोबारी कुलदीपसिंह के पैतृक निवास राठौर बंगले आईटी की टीम ने सुबह करीब 11 बजे रेड खत्म कर दी। वहीं पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के निवास से आईटी की टीम देररात करीब 10 बजे रवाना हुई। चर्चाओं के अनुसार राठौर के
परिवार में 10 किलो से अधिक सोना मिला है। लेकिन परिजनों के पास उसके बिल वगैरह मौजूद थे। इसके अलावा कुछ करोड़ रुपए नकदी भी मिली है। इसके बावजूद आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं हुआ है कि बीड़ी फर्म द्वारा किस स्तर पर आयकर का अपवंचन किया जा रहा था। इधर एक अन्य बीड़ी कारोबारी श्याम बाबू केशरवानी व पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के निवास से 150 करोड़ रुपए की बेहिसाबी संपत्ति मिलने की खबर है।
15 दिन पुराने हवालाकांड से जुड़ रहे छापेमारी के तार !
इस मामले में एक अपुष्ट खबर ये भी है कि आयकर ने यह कार्रवाई मोतीनगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दर्ज किए गए डकैती के एक प्रकरण को संज्ञान में लेने के बाद की है। दरअसल बीते दिनों एक युवक के साथ राहतगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज पर
अलसुबह कुछ लोगों ने लाल मिर्च मारकर 62 लाख रु. से अधिक झपट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने दर्जन भर लोगों को आरोपी बनाया था। बाद में एक युवक का
वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उसका कहना था कि यह पूरा पैसा हवाला का है। बाद में यही युवक भोपाल पहुंचा और उसने किसी उच्च पदस्थ अधिकारी को हवाला के कारोबार की जानकारी दी। जिसके बाद इस रेड की भूमिका तैयार हुई। जानकारी के अनुसार
आईटी की टीम को केशरवानी के निवास से आधा दर्जन से अधिक चार पहिया गाड़ियां मिली हैं जो किन्हीं दूसरे लोगों के नाम से थीं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में पैसों के लेन-देन का हिसाब, जमीनों की खरीद-फरोख्त संबंधी कागजात व जेवरात मिले हैं।
07/01/2025



