अपराध और अपराधीखबरों की खबरचर्चितचौपाल/चौराहाविविधा
एनएच- 44: बम्हौरी तिराहा, बाछलौन समेत 15 ब्लैक स्पॉट पर बनेंगे अंडर पास

आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर में करेंगे शिलान्यास
sagarvani.com 9425172417
सागर। सैकड़ों लोगों की जान लील चुके एनएच-44 (पूर्व नाम एनएच-26) के ब्लैक स्पॉट खत्म होना तय हो गया है। आज मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर में एनएच-44 के ललितपुर-सागर-लखनादौन खंड के 26 ब्लैक स्पॉट पर अंडर पास बनाने के कामों का शिलान्यास करेंगे। इन 26 ब्लैक स्पॉट में सागर जिले में 14 तिराहा हैं, जबकि एक सर्विस रोड चिन्हित है। इस तरह से ये कुल 15 स्पॉट एक्सीडेंटल जोन से बाहर हो जाएंगे। जिन 15 स्थानों को अंडर पास व सर्विस रोड बनेंगे। उनमें बरोदिया चौराहा, झींकनी तिराहा, मोठी तिराहा, बाछलोन तिराहा, बम्हौरी-विवि तिराहा, समनापुर तिराहा, सुरखी गांव का प्रवेश द्वार, सुरखी ग्राम के प्रवेश का दूसरा छोर, गौरझामर-केसली तिराहा, गौरझामर के आखिर में बाइपास, देवरी का बाइपास, देवरी-दमोह तिराहा, देवरी के दूसरे छोर पर स्थित बाइपास, महाराजपुर तिराहा और गढ़पहरा-मसवासी ग्रंट की सर्विस रोड शामिल है। अंडर पास और सर्विस रोड बनाने पर एनएचएआई करीब 650 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है।
हाई वे क्रॉस करने के बजाए नीचे से निकलेंगे वाहन
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत साहू ने बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बायपास पर सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना होती थी। प्राधिकरण जबलपुर के आधीन 350 किलोमीटर का मार्ग है जिसमें 26 ऐसे स्थान चिन्हित हुए है जहां पर सड़क हादसे अधिक हो रहे थे। ऐसे स्थानों पर व्हीकल अंडर पास बनाया जा रहा है। इसके जरिए राजमार्ग से लगे गांव या आबादी को राजमार्ग की बजाए नीचे से ही वाहन लेकर निकलने की सुविधा होगी। इससे सड़क हादसों में कमी आएगी। इस नई व्यवस्था से एनएच का ट्रैफिक भी बेहतर होगा। उन्हें इस तरह के तिराहा-चौराहा वाले मार्गों पर अपने वाहनों की गति को कम नहीं करना पड़ेगा।उनके ईधन व समय की बचत होगी।

सागर में सबसे ज्यादा ब्लैक स्पॉट
प्रदेश के 51 जिलों में ब्लैक स्पॉट की संख्या 465 से घटकर 395 रह गई है। यह सड़क के दुर्घटना संभावित स्थानों पर तकनीकी सुधार की वजह से हुआ है। लेकिन सागर में ये संख्या 24 से बढ़कर 26 हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सागर को प्रदेश में सर्वाधिक ब्लैक स्पॉट वाला जिला चिन्हित किया है।
प्रदेश में ब्लैक स्पॉट वाले टॉप-10 जिले
सागर- 26
खरगोन- 24
बड़वानी- 20
इंदौर देहात- 20
जबलपुर- 16
खंडवा- 14
भिण्ड- 13
रायसेन- 13
इंदौर शहर-12
मुरैना- 12
प्रदेश के 51 जिलों में ब्लैक स्पॉट की संख्या 465 से घटकर 395 रह गई है। यह सड़क के दुर्घटना संभावित स्थानों पर तकनीकी सुधार की वजह से हुआ है। लेकिन सागर में ये संख्या 24 से बढ़कर 26 हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सागर को प्रदेश में सर्वाधिक ब्लैक स्पॉट वाला जिला चिन्हित किया है।
प्रदेश में ब्लैक स्पॉट वाले टॉप-10 जिले
सागर- 26
खरगोन- 24
बड़वानी- 20
इंदौर देहात- 20
जबलपुर- 16
खंडवा- 14
भिण्ड- 13
रायसेन- 13
इंदौर शहर-12
मुरैना- 12



