चर्चित

पार्किंग गायब करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं! सीएमओ का दावा.. माप- जोख की है तैयारी

नपा के नोटिसों को तवज्जो नहीं दे रहे व्यवसायी और भवन स्वामी, 3 दर्जन नोटिस में से 4-6 ने दिए गोल मोल जवाब

sagarvani.com9425172417

सागर। मकरोनिया नगर पालिका ने कॉमर्सियल कॉम्पलेक्स में पार्किंग नहीं बनाने और तयशुदा पार्किंग का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई की थी। ताजा स्थिति ये है कि इस मामले में नपा को चंद भवन स्वामियों के अलावा किसी ने भी नोटिस का जवाब देने की आवश्यकता नहीं समझी है। जिन्होंने जवाब भी दिए हैं तो वह गोल-मोल टाइप के हैं। कोई पार्किंग में कॉफी हाउस चलाने की बात नहीं कुबूल रहा तो कोई करोड़ों रुपए के जेवरात बेचने के लिए किराए पर दिए गए भवन में पार्किंग ही नहीं होने की बात नहीं स्वीकार कर रहा है। चर्चा है कि मकरोनिया नगर पालिका का तीसरे कैडर का मैदानी अमला इस मामले में कार्रवाई करने का इच्छुक नहीं है। वे कभी खेल महोत्सव तो कभी दूसरे कामों का बहाना बनाकर कार्रवाई टाल रहे हैं।

एक ही रोड वालों को नोटिस दिए थे, फिर भी कार्रवाई नहीं की

मकरोनिया नगर पालिका अधिकारी पवन शर्मा ने पिछले दिनों सागरवाणी से चर्चा में स्वीकारा था कि उपनगर में बेतरतीब ट्रैफिक व जाम के लिए चारों तरफ की सड़क पर बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स में पार्किंग को किराए पर देने की कुप्रथा जिम्मेदार है। वहीं कई लोगों ने पार्किंग बनवाई ही नहीं है। यह एक बड़ी समस्या है, इसलिए मकरोनिया चौराहा से चारों ओर जाने वाले रोडों में शुरुआत में बंडा रोड के कारोबारियों को नोटिस दिए जा रहे हैं। यहां कार्रवाई पूरी करने के बाद रजाखेड़ी रोड, सिरोंजा रोड और सिविल लाइंस रोड पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सीएमओ शर्मा की यह बात केवल कहने-सुनाने तक सीमित रही। विशाल मेगा मार्ट, वी-२, तनिष्क ज्वेलर्स, फैशन प्लाजा, राजकुमार साइकिल स्टुडियो आदि अभी भी बगैर पार्किंग के मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग करा रहे हैं। जिससे रोजाना की तरह इस रोड पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है।

सीएमओ बोले, कलेक्टर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जा रही है

उपनगर में व्यवसायिक कॉम्पलेक्स, आउटलेट्स और स्टोर की पार्किंग के कारण उपजे हालात और फिर नोटिसबाजी के बाद कोई कार्रवाई नहीं करने को लेेकर सीएमओ शर्मा का कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि नपा ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। कलेक्टर संदीप जीआर इस मामले से वाकिफ हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में पहले हम सड़क के दोनों तरफ के निर्माण की माप-जोख कर रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

14/12/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!