चर्चित

गरीबों को छिपाने लगे पौधों को पानी नहीं दिया जाता, सूख गए तो बदल ही देते हैं

सागर। फोटो खेल परिसर के बाजू वाले मैदान का है। यहां कुछ मजदूर पुराने व सूख चुके पौधों को उखाड़कर उनकी जगह नए पौधे रोप रहे हैं। दरअसल यह पौधे नगर निगम ने इसलिए लगवाए हैं ताकि इस मैदान में ठहरे खानाबदोश, घुमंतु जाति के लोग शहर के दौरे पर आने वाले वीवीआईपी को दिखाई नहीं दें।

पिछले महीनों में हुए रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में इन पौधों का रोपण किया गया था। लेकिन उचित देखभाल व पानी नहीं दिए जाने के कारण कई पौधे सूख गए। वहीं कुछ को जानवर चट कर गए। अब गुरुवार को एक और वीवीआईपी वो भी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आ रहे हैं। सो ननि के अफसरों ने सूखे पौधों को उखड़वाकर नए हरे-भरे पौधे लगवा दिए। जानकारी के अनुसार नगर निगम ने किसी एनजीओ को शहर भर में 80 हजार पौधे लगाने का जिम्मा दिया है। लेकिन ऐसा लगता है कि इस अकेले मैदान में गरीबों को छिपाने में ही हजार-हजार पौधे खर्च हो जाएंगे।

04/12/2024

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!