यह युग युवाओं का है: अविराज सिंह
प्रधानमंत्री के आह्वान पर बीना में हुआ युवा सम्मेलन का आयोजन

sagarvani.com9425172417
सागर I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर युवा नेता अविराजसिंह ने बीना में युवा सम्मेलन किया। अभी तक पिता की राजनीति की डिजाइन-ड्राइंग पर काम करने वाले अविराज ने पहली बार ये स्वतंत्र कार्यक्रम किसी गैर- विस क्षेत्र में किया। राजनीतिक चश्मे से देखें तो यह आयोजन बामोरा से लेकर बीना के कार्यक्रम स्थल तक सफल रहा। आयोजन की सबसे बड़ी यूएसपी अविराज का भाषण रहा। जो उनकी उम्र और राजनीतिक करियर के लिहाज से करीब दशक भर आगे का था। जिसकी बानगी शुरुआती इन लाइनों से समझी जा सकती हैं कि अविराज सिंह ने बीना की राजनीति के सबसे बड़े भाजपाई स्तंभ पूर्व मंत्री स्व. सुधाकर राव बापट को याद किया। कहा कि बापट जी मेरे दादा जी के समान थे।
वे बीना और खुरई दोनों विस. क्षेत्र पर समान अधिकार रखते थे। आगे अविराजसिंह ने कहा कि मुझे ये मानने में कोई दिक्कत नहीं है कि आप मुझे मेरे पिता श्री भूपेंद्रसिंह के नाम से जानते हैं। लेकिन मैं अपने तीन नए परिचय आपको देना चाहता हूं। पहला ये कि मैं भारत का युवा हूं। दूसरा ये कि मैं भाजपा – आरएसएस का मजबूत कार्यकर्ता हूं और तीसरा ये कि मेरे पैरों में गति है।
आगे अविराजसिंह ने कहा कि आज का ये आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वाराणसी में किए गए उस आहवान से प्रेरित हैं। जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की राजनीति में युवाओं की बड़ी भूमिका रहने वाली है। मैं चाहता हूं कि देश के एक लाख युवाओं को राजनीति से जोडूं। आगे अविराजसिंह ने युवाओं को धैर्यवान बनने के साथ समयानुकूल जवाब देने के लिए महाभारत का भगवान श्री कृष्ण और दुर्योधन संवाद का जिक्र किया।
कुछ बातें विवेकानंद जी पर भी कहीं। उन्होंने भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कश्मीर को लेकर दिए गए वक्तव्य पर भी बात की। पिता भूपेंद्र सिंह को लेकर कहा कि मैं उनके आदर्श व सिद्धांत पर चलते हुए एक ऐसा इंसान बनना चाहता हूं कि लोग उन्हें मेरे नाम से पहचानें जैसे कि आज मुझे उनके नाम से जाना जाता है। चूंकि यह आयोजन युवाओं के लिए युवाओं द्वारा किया गया था। इसलिए मंच पर केवल गिने-चुने युवा ही बोले। उन्हीं में एक नाम देवरी विस क्षेत्र से विधायक बृज बिहारी पटैरिया की सुपुत्री प्रियंका पटैरिया का रहा। उन्होंने अपने अल्प भाषण में कहा कि मैं भाजपा की सशक्त कार्यकर्ता हूं और युवाओं का आह्वान करती हूं कि वे भाजपा से जुड़े। कार्यक्रम में स्थानीय दल विहीन विधायक निर्मला सप्रे भी मौजूद रहीं। वे कार्यक्रम में करीब 20 मिनट पहले से पहुंच गईं थी। मंच पर पूर्व विधायक महेश राय भी मौजूद रहे। इससे पहले अविराज सिंह और उनकी युवा मंडली बामोरा स्थित निज निवास से पिता भूपेंद्रसिंह व देवरी विधायक पटैरिया का आशीर्वाद लेकर सैकड़ों गाड़ियों के काफिले संग बीना रवाना हुए। जहां उनका जगह – जगह फूल माला और तुलादान से स्वागत हुआ।
27/10/2024



