आदर्श संगीत महाविद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा क्षतिग्रस्त
महाविद्यालय प्रबंधन ने नहीं की पुलिस से शिकायत

sagarvani.com9425172417
सागर। मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित आदर्श संगीत महाविद्यालय के प्रवेश द्वारा पर प्रतिष्ठित मां सरस्वती की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रतिमा के चेहरे पर किसी ने पत्थर मारा।
माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम में किसी शरारती तत्व का हाथ हैं। महाविद्यालय प्रबंधन के अनुसार घटनाक्रम रविवार रात का है। अगले दिन सोमवार को स्टाफ के द्वारा प्रतिमा का पूजन किया गया तब इस घटनाक्रम का पता चला। महाविद्यालय प्रबंधन के अनुसार बीते दिनों बसंत पंचमी के अवसर पर पूजन के लिए प्रतिमा के चारों तरफ की जाली को हटाया गया था। इसके बाद उसे दोबारा फिट नहीं किया गया।
इधर इस घटनाक्रम को लेकर महाविद्यालय की संचालन समिति के सचिव सुभाष कंड्या का कहना है कि मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। फिर भी जो भी हुआ है वह चिंंतनीय है। प्रतिमा की सुरक्षा आवश्यक है। बुधवार को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा गोपालगंज पुलिस को इस घटनाक्रम से अवगत कराया जाएगा। ताकि भविष्य में इस तरह के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति नहीं हो। प्रतिमा के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल किए जाएंगे।
22/10/2024



