खबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़विविधासाहित्य और संस्कृति

डॉ. हरीसिंह गौर विवि को मिली सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल की मेजबानी, आ सकती हैं मशहूर सिने तारिका!

गौर जयंती से होगी पांच दिनी आयोजन की रंगारंग शुरुआत, विवि को पहली बार मिली है बड़ी मेजबानी

sagarvani.com9425172417

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि का अगला महीना ऐतिहासिक होने जा रहा है। विवि को पहली बार सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल की मेजबानी मिली है। यह पांच दिनी युवा उत्सव विवि के स्थापक डॉ. सर हरीसिंह गौर के जन्मदिन गौर-गौरव दिवस 26 नवंबर से शुरु होगा। जो 30 नवंबर तक चलेगा। इस आयोजन को लेकर एक और महत्वपूर्ण खबर ये है कि इसमें बॉलीवुड की एक जानी-मानी तारिका भी शिरकत कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार यह तारिका उत्सव के दौरान खजुराहों में अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए आ रही हैं। विवि प्रशासन ने फिलहाल उनके नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन चर्चाओं के अनुसार इन तारिका को लाने में सागर निवासी मशहूर सिने अभिनेता मुकेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। तिवारी तारिका के पति और जाने-माने अभिनेता के साथ कई फिल्मों में बतौर चरित्र और हास्य भूमिकाएं कर चुके हैं। तारिका को शाहरुख के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। आयोजन में शामिल होने के लिए बुंदेेली धरा से निकले अभिनेता गोविंद नामदेव, आशुतोष राणा, श्रीवर्धन त्रिवेदी को भी आमंत्रित किया जाएगा। इधर विवि प्रशासन के अनुसार इस आयोजन में एमपी और यूपी के करीब 139 सरकारी-गैर सरकारी विवि और उनके संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

रंगारंग होगी यूथ फेस्टिवल की शुरुआत, शहर बनेगा गवाह

 विवि की सांस्कृतिक परिषद के को-आर्डिनेटर डॉ. राकेश सोनी आयोजन को अंतिम रूप रेखा देने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि विवि के स्थापना के इतिहास में यह पहला अवसर है। जब हमें सेंट्रल जोन की मेजबानी मिली है। हालांकि हम लोगों ने साउथ एशिया जोन के यूथ फेस्टिवल की मेजबानी के लिए दावा किया था। लेकिन श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश में चल रही राजनैतिक अस्थिरता के चलते ये संभव नहीं हो पाया। बहरहाल सागर में होने जा रहे इस आयोजन को ऐतिहासिक बनते देखने लिए शहर के लोग भी चक्षुदर्शी होंगे।उन्होंने बताया कि आयोजन में शामिल होने वाले विवि-कॉलेजों के विद्यार्थी अपनी-अपनी विधा की वेश-भूषा में तीन बत्ती स्थित गौर प्रतिमा से विवि स्थित प्रतिमा तक मार्च करेंगे। आयोजन में 28 विधाओं को शामिल किया गया है। जिनका प्रदर्शन पांचों दिन सुबह करीब 9 बजे से रात 11 बजे तक गौर समाधि वाले मैदान, जुबली हॉल, अभिमन, रंगनाथन सभागार और शंकर भवन में किया जाएगा। युवाओं की प्रस्तुतियां देखनेे के लिए शहरवासी भी आमंत्रित रहेंगे। 

14/10/2024

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!