ब्रेकिंग न्यूज़

ऑनलाइन पेमेंंट के बार कोड में हेर-फेर कर दुकानदारों को ठग रहे दो युवक!

पुरानी गल्ला मंडी रोड पर रेडीमेड गारमेंट्स वालों को लगाया हजारों रुपए का चूना

sagarvani.com9425172417

सागर। शहर मेें दो युवक ऑनलाइन पेमेंट के बार कोड में हेर-फेर कर दुकानदारों को चूना लगा रहे हैं। तीन दिन पहले ही इन युवकों ने पुरानी गल्ला मंडी स्थित फैशन अड्डा के संचालक लक्खी जैन को अपना शिकार बनाया। लक्खी के भाई हन्नी जैन ने बताया कि दोपहर के समय दो युवक आए। उन्होंने कुछ जींस, शर्ट और टी-शर्ट दिखाने के लिए कहा। लक्खी ने उन्हें दो-तीन वैरायटी दिखाईं। इन लड़कों ने तुरंत पसंद कर लीं। इसके बाद उन्होंने कीमत बताई तो मेरे भाई ने बताया कि 1900 रु. हुए। इस पर से वे लड़के बोले हम 100 रु. कम देंगे। लक्खी ने सहमति दी तो उन्होंने तुरंत अपने मोबाइल सेट से ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। उन्होंने लक्खी को मोबाइल के स्क्रीन पर 1800 रु. पेमेंट होना भी दिखा दिया। इसके बाद ये लोग वहां से चले गए। इसके बाद जब कुछ मिनट तक लक्खी के मोबाइल पर पेमेंट आने का कन्फर्मेशन नहीं आया तो उसे संदेह हुआ। काफी पड़ताल के बाद समझ आया कि ये युवक उसे चूना लगा गए हैं। हन्नी के अनुसार इसी तरह की एक ठगी की घटना पड़ोस के एक अन्य रेडीमेड गारमेंट शॉप पर भी हुई। वहां भी दो युवक पहुंचे और उन्होंने दुकानदार से करीब 6000 रु. के कपड़े खरीदे और पेमेंट की स्क्रीन दिखाकर चलते बने। हन्नी ने बताया कि हम लोगों ने इस बारे में कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत की है। जिसके बाद सरकारी सीसीटीवी कैमरों में ये लोग राधा तिराहा तक जाते दिख रहे हैं। कैमरों में उनकी बाइक का नंबर नहीं आ पाया। जिसके चलते उनकी पहचान पुख्ता नहीं हो पाई है। हन्नी ने बताया कि मेरे भाई व पड़ोसी दोनों ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए स्पीकर बॉक्स का उपयोग नहीं किया था।

साउथ की फिल्म से आइडिया लेकर चोरी अंजाम दी

इसके चलते भी यह ठगी संभव हुई। स्पीकर में पेमेंट के बारे में तुरंत जानकारी आ जाती है जबकि मोबाइल सेट पर कुछ समय लग जाता है। इसी का फायदा उठाकर इन लोगों ने वारदात की। हन्नी ने पुलिस को इन दोनों युवकों के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं। साथ ही एसपी सागर से मांग की है कि त्योहार के समय में ऐसे युवकों की पकड़-धकड़ जल्द से जल्द की जाए ताकि ये लोग कोई और बड़ी वारदात अंजाम नहीं दे पाएंं।

पुराने कलेक्टोरेट पर सांड ने युवक पांच फीट ऊपर उछाला, सींग घोंप किया घायल

04/10/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!