ब्रेकिंग न्यूज़

साउथ की फिल्म से आइडिया लेकर चोरी अंजाम दी

कैमरों की जद में नहीं आए इसलिए चोर ने छाता लगाकर की वारदात

sagarvani.com9425172417

सागर। शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक चोर सक्रिय है। जो किसी साउथ इंडियन मूवी से आइडिया लेकर चोरियां अंजाम दे रहा है। श्री भाग्योदय तीर्थ के पीछे पगारा क्षेत्र में रहने वाले प्रतीक जैन ने बताया कि मैंने अपना एक हॉल ऑनलाइन शॉपिंग साइट का काम करने वाले एक व्यक्ति को किराये पर दिया था। प्रतीक का कहना है कि बीते सप्ताह इस हॉल में एक युवक ने बड़ी चालकी से प्रवेश किया। वह छाता लगाकर हॉल में ऊपरी हिस्से से घुसा। उसने ऐसा हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिया। इस चोर ने हॉल में रखी तिजोरी से करीब 36 हजार रु. और डिलीवरी के लिए रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिए। कैमरे में दिख रहे इस युवा चोर के एक पैर में नीचे की तरफ रुमाल बंधा है। जो या तो चोट को या फिर टैटू को कवर करने के लिए उपयोग किया गया है।

प्रतीक ने बताया कि इसी युवक ने फरवरी- मार्च में भी चोरी की कोशिश की थी। तब यह सामने की तरफ शटर के केवल ताले तोड़ पाया था। सेन्ट्रल लॉक होने के कारण शटर नहीं खोल पाया। करीब 6-7 महीने बाद इस चोर ने दोबारा कोशिश की। इस दफा वह छत के रास्ते गो- डाउन में घुसा। बहरहाल वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये चोर कोई परिचित हो सकता है। जिसे CCTV कैमरे

लेकर लाइट के स्विच वगैरह सब अच्छे से मालूम थे। प्रतीक का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग का काम करने वाले इस किरायदार ने मेरा यह हॉल खाली कर दिया है। मोतीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन चोर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

03/10/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!