अपराध और अपराधीखबरों की खबरचर्चित
Trending

युवती की सुुसाइड से घबराए युवक से मिला था पुलिस को क्रिकेट सट्टे का सूत्र

शेयर ट्रेडिंग सेंटर में काम करती थी युवती, संचालक ने पुलिस की सहानुभूति पाने दिया था सुराग

sagarvani.com9425172417

सागर। महादेव और लोटस 365 एप के जरिए क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सभी आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। ये लोग तीन दिन से मोतीनगर पुलिस की रिमांड पर थे। इधर इस मामले को लेकर एक रोचक खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इस सट्टे की भनक एक युवक से मिली। जो कुछ दिन पहले तक शेयर्स की ऑनलाइन ट्रेडिंग का सेंटर चलाता था। यह सेंटर मोतीनगर थाना क्षेत्र में था। हुआ ये कि यहां काम करने वाली एक युवती ने निजी कारणों से करीब 15 दिन पहले रेलवे ट्रेक पर जाकर आत्महत्या कर ली। इस घटनाक्रम से ट्रेडिंग सेंटर चलाने वाला युवक घबरा गया। उसे इस बात का भय सताने लगा कि कहीं पुलिस इस सुसाइड मामले में उसे आरोपी नहीं बना दे। जबकि पुलिस का ऐसा कोई इरादा नहीं था। इसके बावजूद इस युवक ने अपना यह सेंटर बंद कर दिया

सटोरियों ने क्रिकेट का काम करने के लिए ऑफर दिया

पुलिस सूत्रों के अनुसार शेयर ट्रेडिंग के काम का अनुभवी होने के कारण एक सिद्धहस्त क्रिकेट सटोरिया ने इस युवक से कहा कि तुम्हारा काम तो बंद चल रहा है क्यों न तुम हमारे साथ क्रिकेट के सट्टे की ऑनलाइन बुकिंग का काम शुरु कर दो। तुम्हारे साथ और जो भी युवक हैं, उन्हें भी हमारे साथ जोड़ दो। इधर यह युवक इस कारोबार से कतई नहीं जुड़ना चाहता था। उसने युक्ति निकाली कि वह इन लोगों के बारे में मोतीनगर पुलिस को बताएगा ताकि वह पुलिस की गुडबुक में शामिल हो जाए और वह युवती के सुसाइड मामले में बेवजह घसीटे जाने से बच जाए। युवक ने थाने के कुछ परिचित पुलिसकर्मियों से सट्टा की बुकिंग लेने के ऑफर के बारे में चर्चा की। इसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाई और इस युवक की निशानदेही पर विजय टॉकीज के पास रहने वाले एक युवक को दबोच लिया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ से युवकों को सागर लाकर महादेव व लोटस एप की आईडी व लिंक उपलब्ध कराने वाले अमन जैन के गिरोह का पर्दाफाश हो गया।

4 दिन पहले पुलिस ने पकड़े थे युवक

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंतसिंह ठाकुर ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने के आरोप में 9 युवकों को गिरफ्तार किया था। इनमें से छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई जिला निवासी 7 युवकों को गोपालगंज थाना क्षेत्र के शनीचरी वार्ड से, एक युवक विशाल साहू को विजय टॉकीज रोड से तथा इस गिरोह के

किसान सम्मान निधि के नाम पर खुले बैंक खातों में क्रिकेट सट्टे का लेनदेन !

सरगना नमक मंडी क्षेत्र, सागर निवासी अमन जैन को इंदौर से गिरफ्तार किया था। युवकों के पास से पुलिस को लैपटॉप, मोबाइल, सिम समेत सट्टा बुकिंग का लिखित रिकॉर्ड मिला था। पुलिस के अनुसार रिकॉर्ड से जाहिर हो रहा था कि ये लोग बीते 20-22 दिन में करीब 1 करोड़ रु. का लेनदेन कर चुके थे। मप्र व छग के अलग-अलग बैंक एकाउंट्स में करीब 50-60 लाख रु. जमा दिखाई दे रहे थे।

पुलिस चौकी के बाजू में छग के युवक ले रहे थे महादेव एप पर क्रिकेट सट्टा की बुकिंग

25/09/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!