किसान सम्मान निधि के नाम पर खुले बैंक खातों में क्रिकेट सट्टे का लेनदेन !
सागर निवासी सरगना अमन जैन इंदौर में बैठकर सागर में खिलाता था सट्टा

sagarvani.com9425172417
सागर। महादेव और लोटस एप पर क्रिकेट का सट्टा खिलाते धरे गए युवक पीएम किसान सम्मान निधि के एकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहे थे! यह खुलासा मोतीनगर पुलिस की शुरुआती जांच में हुआ है। इधर इन युवकों को पुलिस ने रविवार को जिला न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा। कोर्ट ने पुलिस को इन युवकों का 3 दिन का रिमांड दिया है। बता दें कि शनिवार को गोपालगंज थानांतर्गत शनीचरी पुलिस चौकी के बाजू से धराए छत्तीसगढ़िया युवकों को मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत और उनकी टीम ने दबोचा था। इन युवकों के पास से 22 मोबाईल फोन,03 लैपटॉप, 19 पासबुक, 13 चेकबुक, 26 एटीएम कुल संपत्ति कीमती करीबन 05 लाख रूपये की जप्ती की गई है। साथ मिले 2 रजिस्टर में 1 करोड़ रु. का लेनदेन भी मिला है। जो 1 सितंबर से 21 सितंबर 2024 के बीच का है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में भारतीय न्याय संहिता 318(4)319(2).61 (2), 3/4 सटटा एक्ट की कार्रवाई की है।
पीएम किसान सम्मान निधि के खातों से लेनदेन
आरोपियों के पास से पुलिस को अलग- अलग बैंकों की 19 पास बुक मिली हैं। सूत्रों का कहना है कि इनमें से कुछ तो आरोपियों के नाम की है लेकिन बाकी अज्ञात लोगों के नाम पर हैं। पूछताछ में युवकों ने बताया कि हम लोग ये खाते गरीब अनपढ़ लोगों से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलवाने का झांसा देकर खुलवाए थे। दो- एक को महीने-दो महीने में सम्मान निधि के नाम पर चंद हजार रु. भी दे देते हैं। ये सब इनकम टैक्स, ईडी सरीखी की एजेंसियों की निगाह में आने से बचने के लिए करते थे। पुलिस अब ये जानकारी बैंक व इनकम टैक्स से शेयर कर रही है।
वाट्स एप ग्रुप से जुड़ेंगे खेलने-खिलाने वालों के तार
मोतीनगर पुलिस के अनुसार इन युवकों से जब्त मोबाइल सेट में 3 वाट्स एप ग्रुप मिले हैं। जिनके जरिए ये लोग सट्टा की बुकिंग से लेकर दूसरों को खेलने की लिंक्स उपलब्ध करा रहे थे। पुलिस ग्रुप में मौजूद नंबरों से खेलने व खिलाने वालों के तार इन युवकों से जोड़ेगी। इन ग्रुप्स में से प्रत्येक में 100-150 लोगों के नाम/ मोबाइल नंबर हैं। जो सागर व अन्य शहरों के निवासी हैं।
15 हजार रु. महीने में कर रहे थे नौकरी! अमन जैन मुख्य सरगना
थाना प्रभारी राजपूत के अनुसार छत्तीसगढ़ निवासी इन युवकों ने बताया है कि हम लोगों को महादेव और लोटस एप की आईडी क्रिकेट सट्टा खेलने व खिलाने वालों को उपलब्ध कराने का काम दिया गया था। जिसकी एवज में हमें हर महीने 15 हजार रु. पगार दी जाती थी। सागर के इस ग्रुप का सरगना नमक मंडी क्षेत्र निवासी अमन जैन नाम का युवक है। जो इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में अपना ठिकाना बनाकर सागर में सट्टा संचालित कर रहा था। मोतीनगर पुलिस को उसका ठिकाना मिल गया है। थाने से एक टीम अमन को पकड़ने इंदौर पहुंच चुकी है। सूत्रों ने बताया है कि कुछ समय पहले तक अमन अपने पिता अनिल जैन का घरेलू कारोबार में हाथ बंटाता था। परिवार की हालत ज्यादा अच्छी नहीं थी। इसी दौरान वह छग से पुरानी बसें लाकर बेचने लगा। लेकिन ये सब दिखावा था।
वह महादेव एप के कर्ता-धर्ताओं के संपर्क आकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे की आईडी उपलब्ध कराने लगा। देखते-देखते उसने लग्जरी कारें खरीद डाली और कभी छत्तीसगढ तो कभी इंदौर में ठिकाना बनाकर रहने लगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके ऐशो-आराम की जिंदगी को जाहिर करते कई फोटो वायरल हो चुके हैं। 
एक सट्टा खिलाने की ट्रेनिंग प्राप्त बाकी पढ़े- लिखे ग्रेज्युएट पकड़े गए युवकों में से एक युवक विशाल साहू निवासी देवराहा काम्पलेक्स विजय टाकीज के पास का निवासी है। इसी इन छत्तीसगढ़ी युवकों का इनपुट मिला था। पुलिस के अनुसार इनमें से इम्तियाज पिता मुमताज रयान उम्र 27 साल निवासी भिलाई पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ का निवासी है। ग्रेज्युएट तक शिक्षित इम्तियाज को महादेव एप्प की ओर सट्टा खिलाने , आईडी बांटने की 2 महीने की ट्रेनिंग दी गई थी। उसने बताया कि महादेव एप पर छग सरकार शिकंजा लगातार कसता देख हम लोग मप्र की तरफ निकल आए।
पकड़े गए अन्य युवकों में तुक्केश्वर पिता राजेश कुमार साहू उम्र 19 साल निवासी वृंदावन नगर कैम्प 01 भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ मोहम्मद आफताब पिता मोहम्मद एनूल उम्र 20 साल नि० कैम्प 01 भिलाई पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ कबीर पिता दीपक कुमार कोरी उम्र 22 साल निवासी कैंप नंबर 1 सुखेलो थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ निखिल कुमार पिता सुभाष प्रसाद महतो उम्र 20 साल निवासी भिलाई पावर हाउस के पास बसंत टाकिज थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
पुलिस चौकी के बाजू में छग के युवक ले रहे थे महादेव एप पर क्रिकेट सट्टा की बुकिंग
गोलू उर्फ निखिल पिता मंगलदास सतनामी उम्र 21 साल निवासी कैम्प नंबर 1 रोड 18 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ मोहम्मद जावेद पिता शेख कमरुद्दीन उम्र 20 साल निवासी बसंत टकीज के पीछे थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
22/09/2024



