ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस चौकी के बाजू में छग के युवक ले रहे थे महादेव एप पर क्रिकेट सट्टा की बुकिंग

मोतीनगर पुलिस ने विजय टॉकीज और शनीचरी से गिरफतार किए 9 युवक

sagarvani.com9425172417

सागर। क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए चर्चित महादेव और लोटस एप पर सट्टा की बुकिंग लेते और लिंक बांटते 9 युवक धरे गए हैं। ये कार्रवाई शहर के मोतीनगर थाने की पुलिस ने की है। खास बात ये है कि इनमें से 8 युवक गोपालगंज थानांतर्गत शनीचरी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर एक नवनिर्मित मकान से पकड़े गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार 7 युवक छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के रहने वाले हैं। वे शनीचरी पर  एक रिटायर्ड बिजलीकर्मी के मकान में डेरा डाले थे। सूत्रों के अनुसार इस गिरोह का सरगना कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी अमन जैन बूचा बताया जा रहा है। वह फिलहाल फरार है। पुलिस को इस गिरोह की जानकारी एक युवक को पकड़ने के बाद उसके मोबाइल सेट में महादेव एप की लिंक मिलने के बाद मिली। उसने बताया कि शहर में कुछ लोग वाट्स एप के जरिए महादेव और लोटस एप की लिंक उपलब्ध करा रहे हैं।

एक हुक्का, तीन लैपटॉप, 23 मोबाइल और 50 सिम मिली

मामले की जांच कर रहे मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंतसिंह ठाकुर ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि शनीचरी से धरे गए युवकों से तीन लैपटॉप , 23 मोबाइल सेट और करीब 50 सिम कार्ड मिले हैं। वहीं बड़ी मात्रा में सट्टे के लेनदेन के दस्तावेज जैसे रसीद कट्टा,रजिस्टर कॉपी आदि भी मिले हैं। जिसमें रोजाना के लाखों रु. के लेनदेन का ब्योरा दर्ज है। इनके पास से एक हुक्का भी मिला है। जिसका उपयोग ये लोग नशे के लिए करते थे। जहां ये लोग ठहरे थे वहां बड़ी मात्रा में बीयर की खाली बॉटल्स भी मिली हैं।

अचानक पुलिस उठा ले गई , लोग देखते रह गए 

शनीचरी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर आधा दर्जन से ज्यादा इन युवकों को जैसे ही पुलिस ने उठाया तो आसपास सनाका खिंच गया। दरअसल जहां ये लोग रह रहे थे। वह दो वर्गों के बीच तनाव के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। लोग यही समझते रहे कि संभवतः ये युवक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होंगे। इस मामले में गोपालगंज पुलिस समेत मकान मालिक पर किरायदारों के वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा हो रहा है।

दुबई से ऑपरेट होता है इनका व्हाट्सएप

 सूत्रों के अनुसार से ये युवक  फिजिकल ( स्वयं की मौजूदगी में) सिम कार्ड को रिचार्ज करते थे और ओटीपी प्राप्त करते थे। इसलिए ये लोग भिलाई से सागर में डेरा डाले हुए थे। इन नंबरों का व्हाट्सएप दुबई हेड ऑफिस से ऑपरेट किया जाता है। इन नंबरों को महादेव एप से जुड़े अलग- अलग प्लेटफॉर्म रेड्डी अन्ना, फेयर प्ले, लोटस, लायन बुक, डायमंड बुक, सीबीटीएफ बुक, अंबानी बुक आदि के कस्टमर केयर नंबर के नाम से जाना जाता है। इन नंबरों के व्हाट्सएप में मैसेज करने से ऑटो जनरेटेड मैसेज प्राप्त होते हैं कि किस अकाउंट में पैसे भेजने हैं, सट्टा खेलने के लिए कैसे आइडी मिलेगी।

21/09/2024

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!