खबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़सियासत

नए बस स्टैण्ड पर दनादन हवाई फायर, केस दर्ज

नए बस स्टैंड पर ठेकेदार के गार्ड ने हवाई फायर किए

sagarvani.com9425172417

सागर। न्यु आरटीओ के पास बने बस स्टैंड पर शुक्रवार की रात को हवाई फायर की घटना हुई। सिविल लाइंस थाना प्रभारी एलएल उईके ने बताया कि बीती रात करीब 10 .30 से 11 बजे बीच यह घटनाक्रम हुआ। जानकारी मिली कि

बस ऑपरेटर्स की मशाल से मशाल जलाने पहुंचे शहरवासी, जुलूस निकाल किया विरोध प्रदर्शन

 

बस स्टैंड का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने यहां चेतक सिक्योरिटीज कंपनी का एक सशस्त्र गार्ड मनोज गर्ग निवासी शास्त्री वार्ड तैनात कर रखा है। बीती रात वह शराब के नशे में पहुंचा हीेगा। उसने बस स्टैंड की चौकीदारी के लिए मॉजूद नगर निगम के कर्मचारियों से अभद्रता की। उसने कहा कि तुम लोग कैसी चौकीदारी करते हो। यहां से रोजाना सामान चोरी हो रहा है। ननि कर्मियों ने कहा कि हम लोग अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर रहे हैं। चोरी हो रही है तो आप अपनी तरफ से और लोग लगा लो। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ गई। बाद में गार्ड मनोज वहां से चला गया और उसने बस स्टैंड के पीछे की तरफ जाकर दो हवाई फायर कर दिए। टीआई उईके के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों से पूछताछ की। टीआई के अनुसार गार्ड गर्ग के खिलाफ धारा 125 यानी लोगों की जान को जो में डालने का केस दर्ज किया गया है। बंदूक जमा कराने के बाद उसके  खिलाफ आ र्स एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। 

10/08/2024

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!