ब्रेकिंग न्यूज़

महाराष्ट्र से अयोध्या ले जाया जा रहा 1.70  क्विंटल गांजा फोरलेन के टोल से जब्त

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ (गांजा) तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया - महाराष्ट्र के देवगांव से लाए जा रहे गांजे की इस खेप की अंतरराज्यीय बाजार में 51 लाख रु. है कीमत

sagarvani.com9425172417

सागर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की एक टीम ने लखनादौन-ललितपुर फोरलेन से 1.70 क्विंटल गांजा जब्त किया है। एनसीबी इंदौर के अनुसार मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि इस रूट से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इनपुट के मुताबिक एनसीबी की टीम ने देवरी के पास तीतरपानी टोल नाके पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को सघन चेकिंग लगाई। जिसमें एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया। पूछने पर ट्रक ड्राइवर ने बताया कि इसमें मछलियों का दाना भरा है। संदेह गहराने पर दाने से भरे बोरे हटाए तो पीछे गांजे के पैकेट रखे थे। जब्त गांजे की अंतरराज्यीय बाजार में कीमत 51 लाख रु. आंकी गई है। गिरफ्त में आए आरोपी के अनुसार यह गांजा उसे यूपी के शहर अयोध्या में डिलीवर करना था। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

महाराष्ट्र के देवगांव शहर से लाया जा रहा था गांजा

एनसीबी के जोनल निदेशक रितेश रंजन के अनुसार यह गांजा महाराष्ट्र के देवगांव शहर से यह गांजा लाया जा रहा था। फिलहाल तस्कर गिरोह के नेटवर्क को खोजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में, गांजा की तस्करी के संबंध में विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम द्वारा तस्करों की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी गई थी। जिसका हमें परिणाम मिला और यह बड़ी जब्ती हुई। जोनल निदेशक रंजन ने बताया कि इस साल एनसीबी इंदौर इकाई द्वारा मादक पदार्थों की यह 11वीं जब्ती है। वर्ष 2024 के दौरान, एनसीबी टीम इंदौर ने लगभग 9.50 करोड़ रुपये मूल्य की 3000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों की जब्ती की है।

10/08/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!