अपराध और अपराधीखबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़
Trending

शाहपुर हादसा: विवि के डॉक्टर के फेसबुक एकाउंट से पोस्ट, विधायक को भी निलंबित करो!

विवि के अस्पताल में पदस्थ डॉ. अभिषेक जैन बोले, मेरा फेसबुक एकाउन्ट हैक हो गया है।

   .        sagarvani.com।9425172417. 

सागर। माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से विनम्र निवेदन है कि इस तरह वहां के विधायक को भी आप निलंबित या हटा दीजिए। सादर धन्यवाद…. यह पोस्ट डॉ.हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि के अस्पताल में पदस्थ डॉ. अभिषेक जैन के फेसबुक एकाउंट से जैसे ही जारी हुई तो सोशल मीडिया जगत में चर्चा का विषय बन गई। यह पोस्ट रविवार को रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर कस्बे में जर्जर दीवार ढहने से हुई 9 बच्चों की मौत के बाद हुई प्रशासनिक कार्रवाई के परिपेक्ष्य में लिखी गई थी। बहरहाल जैसे ही इस बारे में जब विवि में पदस्थ डॉ. जैन को मीडियाकर्मियों ने फोन कर पूछा तो उन्होंने बताया कि मेरा फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया गया है। मुझ से 30 हजार रु. से अधिक की ठगी भी की गई। जिसकी एक शिकायत मेरे द्वारा एसपी ऑफिस व केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर पूर्व में ही की जा चुकी है। डॉ. जैन ने बताया कि उपरोक्त पोस्ट मेरे द्वारा नहीं की गई। यह सारी कारस्तानी हैकर्स की है।डॉक्टर बोले, मेरा फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है, ठगा भी गया हूं।ऑनलाइन खरीदी के बाद बनाया ठगी का शिकार                         डॉ. जैन ने बताया कि मैंने फेसबुक के जरिए शिपरॉकेट सर्विस नाम की एक ई-कॉमर्स साइट से सप्ताह भर पहले कुछ सामान की ऑनलाइन खरीदी की थी। जिसका करीब 2400 रु. का भुगतान मेरे द्वारा ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड नाम की कोरियर कंपनी को फोन-पे से किया गया। बाद में जब पार्सल खोला तो उसमें वह सामान नहीं था। जो मैंने मंगवाया था। मैंने इस सामान को वापस करने के लिए मेरे द्वारा एक मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया। मुझे आश्वासन दिया गया कि सामान वापस हो जाएगा। इस दौरान कॉलर ने मुझसे फोन-पे के स्क्रीनशॉट ले लिए। इसके बाद केनरा बैंक स्थित मेरे खाते से तीन बार में 30 हजार रु. से अधिक कट गए। इसके बाद मुझ से उसी मोबाइल नंबर से 20 हजार रु. और जमा करने के लिए कहा जाने लगा। मुझे अहसास हुआ कि मेरे साथ ठगी हुई है तो फिर मैंने साइबर ठगी के लिए जारी टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल किया और एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत भी की। मैंने अपना फेसबुक एकाउंट भी डिलीट कर दिया था।

06/08/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!