खबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़मीडिया मीमांसा

यह इस शहर के गोविंद हैं: गोविंदसिंह राजपूत

हाई केबिनेट मंत्री राजपूत ने हाईकोर्ट जस्टिस संजय द्विवेदी से अनोखे अंदाज में कराया फोटोग्राफर गोविंद सरवैया का परिचय

                 sagarvani.com9425172417

सागर। हर शहर में आपको गोविंद मिलेंगे। ये हमारे शहर के गोविंद सरवैया हैं। जो 40 साल से फोटोग्राफी कर रहे हैं। इनकी फोटो ही फोटो मानी जाती है… मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी से कुछ इस अनोखे अंदाज में मप्र सरकार के केबिनेट मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने शहर के वरिष्ठतम प्रेस फोटोग्राफर गोविंद सरवैया का परिचय कराया। मौका राहतगढ़ में एडीजे लिंक कोर्ट के उद्घाटन का था। इस आयोजन के बाद ये सभी वहां से प्रकृति का नैसर्गिक सौंदर्य निहारने राहतगढ़ वाटर फाल पहुंचे थे। इस बड़े मौके पर जैसे ही आफिशियल फोटोग्राफी का मौका आया तो डीजे एमके शर्मा समेत अन्य के सामने फोटोग्राफर गोविंद सरवैया नमूदार हो गए। हालांकि इससे पहले जस्टिस द्विवेदी से केबिनेट मंत्री सिंह ने गोविंद सरवैया की औपचारिक भेंट कराई। जहां राजपूत ने गोविंद सरवैया द्वारा उनकी छात्र राजनीति से लेकर अब तक की फोटोग्राफी और यादगार मौकों का संक्षिप्त में जिकर किया। इस अभूतपूर्व भेंट और राजपूत द्वारा दिए गए सम्मान को लेकर गोविंद सरवैया ने कहा कि मेरे लिए यह चंद ऐतिहासिक मौकों में से एक है। जब मैं अपनी वर्षों की साधना के बाद सराहा गया हूं। इस समय मैं स्वयं को प्रेस फोटोग्राफी जगत में  किसी मंत्री या जस्टिस की तरह देख रहा हूं।गोविंद ने कहा कि  अब प्रेस फोटोग्राफी पहले से ज्यादा कठिन और चुनौतीपूर्ण हो गई है। बावजूद इसके मंत्री राजपूत जैसे लोग हैं जो बगैर कहे या सराहे मेरे काम पर नजर रख रहे हैं। यही मेरे काम का  सिला है। शहर की राजनीति, समाज, प्रशासन के लिए मेरे प्रयास यूं आगे भी जारी रहेंगे।

03/08/2024

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!