ब्रेकिंग न्यूज़

पापा की बंदूक से धांय- धांय करने वाले जिपं सदस्य समेत अन्य पर जानलेवा हत्या का केस दर्ज, आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड

जिपं सदस्य सर्वजीतसिंह समेत सात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज, पिता का बंदूक लाइसेंस सस्पेंड, एएसआई से बदसलूकी को भी पुलिस ने संज्ञान में लिया, पुलिसकर्मी के लिए बयान हुए, सुनियोजित ढंग से किया था हमला, गमछा लपेटकर फायर किए, कारतूस के खोखे भी साथ ले गए।

       sagarvani.com9425172417

सागर। बांदरी थाना क्षेत्र में फोरलेन पर बने सौरभ ढाबा पर हुई गोलीबारी के आरोपी जिला पंचायत सदस्य सर्वजीतसिंह कानोनी समेत सात के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा समेत अन्य आपराधिक धाराएं बढ़ा दी गईं हैं। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि जिस बंदूक से फायर किए गए। वह सर्वजीत के पिता के नाम थी। इसलिए प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके के प्रतिवेदन पर कलेक्टर दीपक आर्य ने इस बंदूक का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया है। माना जा रहा है कि पुलिस अफसरों ने ये कार्रवाई अपने ही मातहत एक एएसआई के हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद की है। बता दें कि जिला पंचायत सदस्य सर्वजीतसिंह कानोनी और उसके 6 साथियों ने बीती 23 जुलाई की रात को ढाबा संचालक सौरभ साहू के जीजा मनीष साहू समेत अन्य पर जानलेवा हमला किया था। जिसके वीडियो फुटेज वायरल हुए। बताया जाता है कि मुंह पर गमछा लपेटे शख्स जो सर्वजीतसिंह था, उसने दो नाली बंदूक से धांय – धांय फायर किए। इसके अलावा इन लोगों ढाबा पर काफी तोड़फोड़ भी की थी।

सुनियोजित तरीके से हमला, खोखे भी साथ ले गए

वायरल वीडियो फुटेज से साफ है कि सर्वजीतसिंह ने यह हमला सुनियोजित ढंग से किया। पहचान छुपाने के लिए वह न केवल गमछा लपेटकर आया, बल्कि उसके संगी-साथियों ने मौके से फायर के बाद कारतूस के खोखे भी साथ रख लिए। ताकि फोरेन्सिक (बैलेस्टिक) एविडेंस नहीं मिले। हालांकि वीडियो फुटेज व मौके पर मिले निशानों से साफ है कि सर्वजीत ने ढाबा परिसर में तीन फायर किए। इसके अलावा वह और उसके साथी एक पुलिसकर्मी एएसआई देवेंद्र श्रीवास्तव से बदसलूकी करते भी दिखे। बांदरी थाना प्रभारी सुमेरसिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ बलवा, रात के समय के किसी की निजी प्रॉपर्टी में जबरिया घुसने समेत आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं हैं। प्रभारी एसपी डॉ. उईके का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।

राजनीतिक रसूख के चलते साधारण केस दर्ज हुआ था

बांदरी समेत पुलिस महकमे में चर्चा है कि प्रथम दृष्ट्या ये एक गंभीर किस्म का आपराधिक केस था। लेकिन पुलिस ने आरोपी के राजनीतिक रसूख के चलते साधारण आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया। लेकिन जैसे ही एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसी समय ढाबा पर भोजन करने आए पुलिसकर्मी से आरोपी बदसलूकी करते दिखे। तब पुलिस अफसरों की गैरत जागी और आरोपियों के खिलाफ चंद घंटों के भीतर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। यहां बता दें कि सर्वजीतसिंह पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति बाबू सिंह कानोनी का भतीजा है। वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल का करीबी बताया जाता है। हालांकि इस मामले में अब तक पटेल की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

संगठन विशेष के नाम पर जातिवादी आंदोलन की तैयारी

एक चर्चा ये भी है कि पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने के लिए आरोपी पक्ष इस घटनाक्रम को जातिवादी रंग देने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में अजा वर्ग के हितों की रक्षा का दम भरने वाले यूपी बेस्ड एक संगठन को अपने बचाव के लिए आरोपी पक्ष आगे लाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल इस मामले में आरोपी पक्ष में सर्वजीतसिंह का ड्राइवर सौरभ सूर्यवंशी, अजा वर्ग से है। उसी को तथाकथित रूप से अपमानित व पीटने आदि की बात रखते हुए इस संगठन को आगे किया जा रहा है।

पंचायत मंत्री के करीबी जिपं सदस्य की ढाबा पर लाइव गोलीबारी !

उस दिन डस्टबिन में थूकने पर से हुए विवाद में चली थीं गोलियां

23 जुलाई की रात की इस घटना को लेकर फरियादी ढाबा संचालक सौरभ (32) पिता बाबूलाल साहू निवासी बांदरी ने बताया था कि मैं नेशनल हाईवे नंबर 44 पर ढाबा चलाता है। 23 जुलाई की रात बांदरी के ही रहने वाले ऋषभ पाटकर, अरविन्द पाटकर, कुलदीप ठाकुर और छोटू लोधी यहां चाय पीने आए थे। यहां पहले से सर्वजीत लोधी का ड्राइवर सौरभ सूर्यवंशी अपने एक साथी के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान छोटू लोधी ने वहां रखे डस्टबीन में थूक दिया। इस पर सौरभ सूर्यवंशी ने गाली गलौज करते हुए वहां रखी कांच की बोतल कुलदीप ठाकुर को मार दी और विवाद हो गया।

ड्राइवर ने फोन कर सर्वजीतसिंह को बुला लिया

ढाबा संचालक ने बताया कि विवाद के बीच सौरभ सूर्यवंशी ने सर्वजीत सिंह को फोन कर ढाबे पर बुला लिया। जिस पर सर्वजीत के साथ हार्दिक ठाकुर और संदीप राय कार से ढाबा पर आए। सर्वजीत ने दो नाली बंदूक से हवाई फायर करना शुरु कर दिया। इसके बाद अन्य लोग ढाबा में घुसकर गाली-गलौज और तोड़फोड़ करने लगे। आरोपियों ने एलसीडी, फ्रिज, काउंटर के कांच समेत अन्य सामान तोड़ दिया। सर्वजीत ने अंदर आकर केबिन और दीवार पर तीन हवाई फायर किए। विरोध किया तो आरोपियों ने मेरे जीजा मनीष साहू के साथ मारपीट की। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर सर्वजीत लोधी, सौरभ सूर्यवंशी, हार्दिक ठाकुर और संदीप राय व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 190, 191, 331( 7) 296, 115(2), 324(5), 351(2), 3 (5), के तहत मामला दर्ज किया है। 

28/07/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!