ब्रेकिंग न्यूज़

पंचायत मंत्री के करीबी जिपं सदस्य की ढाबा पर लाइव गोलीबारी !

जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह लोधी ने सौरभ ढाबा पर किया हवाई फायर, ढाबा कर्मचारियों के साथ की मारपीट

sagarvani.com9425172417

सागर। बांदरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर स्थित सौरभ ढाबा पर मंगलवार रात करीब 10 बजे वार्ड क्रमांक 5 से जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह लोधी का ड्राइवर सौरभ सूर्यवंशी ढाबा पर खाना खा रहा था।  तभी पास में बैठे बांदरी के ऋषभ पाटकर, अरविंद , छोटू , कुलदीप , चाय पी रहे थे। इसी दौरान सरबजीत सिंह के ड्राइवर सौरभ सूर्यवंशी और इन युवकों के बीच डस्टबिन में थूकने पर से विवाद हो गया।

जिस पर ढाबा संचालक के द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर विवाद शांत करा दिया गया। इसके बावजूद ड्राइवर सूूर्यवंशी ने सरबजीत सिंह को फोन करके बुलाया। जिपं सदस्य सिंह अपनी इनोवा कार क्रमांक एमपी 15 बीए 5111 से ढाबे पर अपने साथियों के साथ पहुंचे। आरोप है सरबजीत सिंह ने अपनी दोनाली बंदूक से  सीधे ढाबा के कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कारतूस ढाबा के दीवारों में जाकर लगे।  सर्वजीत सिंह के साथ अन्य युवक ने ढाबा के संचालक सौरभ साहू के जीजा मनीष साहू के साथ जमकर मारपीट की।  जिसके कारण मनीष साहू को सिर में गंभीर चोट आई है। उसे इलाज कराने मालथौन  स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सर्वजीत सिंह लोधी और उनके  साथियों की तोड़फोड़ की सारी घटना की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के अनुसार एलईडी टीवी, काउंटर कांच के अन्य सामान तोड़ दिए गए। घटना की शिकायत ढाबा संचालक सौरभ साहू पिता बाबूलाल साहू के द्वारा की गई। बांदरी थाना अंतर्गत मामला दर्ज किया हुुआ है। पुलिस ने सौरभ साहू की रिपोर्ट पर सरबजीत सिंह लोधी, सौरभ , हार्दिक ठाकुर और संदीप राय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

पड़ोसी की बेटी को परेशान करना पड़ा महंगा, हत्या के आरोपी की उम्र का हुआ खुलासा, केस सेशन कोर्ट को होगा सुपुर्द

बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह के अनुसार सरबजीत सिंह सौरभ सूर्यवंशी हार्दिक ठाकुर संदीप राय के खिलाफ बीएनएस  की धारा 296 115(2) 324(5) 351(2) 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है आरोपियों तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि जिपं सदस्य सिंह, राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के करीबी बताए जाते हैं।

24/07/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!