ग्रीन बेल्ट की करोड़ों रु. की जमीन का ” गरीब खरीदार” लापता !
चर्चाओं के अनुसार खरीदार शंकर विश्वकर्मा को ईडी की टीम ले गई !


sagarvani.com9425172417
सागर।शहर के बाघराज वार्ड में स्थित ग्रीन बेल्ट की जमीन की खरीद के मामले में चर्चित गरीब किसान शंकर विश्वकर्मा गायब है। परिजनों का कहना है कि गुरुवार सुबह 8 बजे दो खाकी वर्दीधारियों के साथ सिविल ड्रेस में आए लोग शंकर को अपने साथ ले गए। परिजन यह नहीं बता पा रहे हैं कि शंकर को किस महकमे के लोग ले गए हैं।
दूसरी ओर चर्चा है कि इस मामले में ईडी ने कार्रवाई की है! शंकर विश्वकर्मा की पत्नी जयंती बाई ने बताया कि सुबह कुछ लोग आए और उन्होंने मेरे पति शंकर से नाम- पता पूछा और उनका आधार कार्ड मांगा। फिर वे उन्हें अपने साथ एक फोर व्हीलर में बैठा ले गए। सूत्रों का कहना है कि ईडी लंबे समय से शंकर विश्वकर्मा की तलाश कर रही थी। लेकिन वह गायब हो गया था। चर्चाओं के अनुसार वह जैसीनगर थाना क्षेत्र में अपने किसी रिश्तेदार के यहां छुप गया था। बताया जा रहा है कि दो-एक दिन पहले वह कनेरादेव स्थित घर आ गया था। जिसकी भनक जांच एजेंसी को मिल गई। नतीजतन तड़के ही टीम रवाना हुई और सागर आकर उसे दबोच लिया।
यहां बता दें कि शंकर विश्वकर्मा बंटाई- ठेके पर खेत लेकर जीवन यापन करता है। उसकी पत्नी जयंती बाई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही है। परिवार ने कुछ साल पहले ननि की BLC स्कीम से अपनी कुटीर भी पक्की कराई थी। शंकर के दो बेटे हैं। जो साधारण मजदूर और मैकेनिक है। इसके बावजूद साल की शुरुआत में शंकर ने 1.25 करोड़ रु. से अधिक की स्टाम्प ड्यूटी चुका कर करोड़ों रुपए की जमीन खरीद ली। चर्चाओं के अनुसार इस मामले में आयकर विभाग भी सक्रिय है और रजिस्ट्री कार्यालय को ताकीद किया गया है कि इस खसरा विशेष के किसी भी हिस्से की खरीद बिक्री के बारे में पंजीयन के पूर्व इनकम टैक्स को सूचना दी जाए।

इधर एक चर्चा यह भी है कि शंकर विश्वकर्मा को ले जाने वाली टीम इनकम टैक्स विभाग से भी हो सकती है। इस बारे में पुलिस थाना मोतीनगर से जानकारी ली गई तो बताया गया कि ईडी या इनकम टैक्स ने शंकर के बारे पुलिस को कोई भी पूर्व सूचना नहीं दी। इसके अलावा अभी तक हमारे पास शंकर विश्वकर्मा के परिवार से भी कोई सूचना या शिकायत नहीं आई है अगर वह इस बारे में लिखित में शिकायत करते हैं तो शंकर की पतासाजी की जाएगी।

18/09/2025



