युवती के उत्पीड़न के आरोपों में घिरे पार्षद नईम ने की युवती से निकाह की तैयारी !
बुरी तरह घिर गए हैं नईम, पार्टी ने भी थमा दिया था नोटिस

सागर। कैंट थाना क्षेत्र की युवती के उत्पीड़न के आरोपों में घिरे नगर निगम के भाजपाई पार्षद नईम खान ने उसी युवती से निकाह करने की तैयारी में हैं। जिसने उन पर ये आरोप लगाए थे। नईम ने भी इस तथ्य की पुष्टि की है। उनका कहना है कि मेरे और युवती के बीच पारिवारिक संबंध हैं। इसी के मद्देनजर मैं, उससे शादी कर रहा हूं। इसी तारतम्य में नईम और आरोप लगाने वाली युवती जिला न्यायालय परिसर में देखे गए। माना जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच कानूनी लिखा-पढ़ी
भी हो रही है। जानकारी के अनुसार यह निकाह पीली कोठी की दरगाह स्थित मस्जिद में होगा। बता दें कि एक दिन पहले ही उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने नोटिस थमाया था। इधर दूसरी ओर मामले की जांच कर रहे महिला थाना ने दोनों पक्षों के लोगों के बयान लेना शुरु कर दिए थे। जिसके बाद से नईम दबाव में आ गए थे।
एक दिन पहले ही थाना प्रभारी संतोषी कनासिया के बताया था कि इस मामले में पार्षद नईम को भी कॉल कर बयान दर्ज कराने बुलाया गया था लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच्ड ऑफ बता रहा था। यहां बता दें कि नईम की इस युवती से मुलाकात पीली कोठी की दरगाह पर ही हुई थी। और अब इसी दरगाह में स्थित मस्जिद में उसका निकाह पढ़ा जाएगा। 
पार्टी की छवि धूमिल हो रही है, 48 घंटे में जवाब दें
सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष तिवारी ने पार्षद खान को स्पष्टीकरण देने संबंधी नोटिस जारी किया। पत्र के अनुसार जिलाध्यक्ष का कहना है कि नईम खान के संबंध में प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों व न्यूज चैनलों पर जारी खबरों के अनुसार वह किसी महिला का उत्पीड़न कर रहे हैं। उनके इस कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। यह पार्टी की रीति-नीति,आचार-विचार और अनुशासन के खिलाफ है। अतएव आप पत्र प्राप्ति के 48 घंंटे के भीतर जवाब दें कि क्यों न आपके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।
युवती से मारपीट और निकाह के लिए दबाव डालने के आरोप
कैंट थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने चंद दिन पहले एसपी ऑफिस में शिकायत कर पार्षद नईम खान पर मारपीट, बंधक बनाने समेत निकाह के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। उसका कहना है कि पीली कोठी पर परिचय होने के बाद नईम मेरे घर आने-जाने लगे। इसके बाद वह मुझे आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगे। 4 सितंबर को नईम ने मुझे फोन पर गालियां दी और धमकाया। अगले दिन मैं उनके ऑफिस पहुंची तो उन्होंने मुझे बंधक बना लिया। करीब 5 दिन बाद मैं, जैसे-तैसे वहां से भागकर बस से भोपाल के लिए निकल गई। लेकिन रास्ते में नईम के लोग पहुंच गए और रायसेन में मुझे बस से उतारा और मेरे साथ मारपीट की और मेरे कपड़े फाड़ दिए। युवती का आरोप है कि नईम खान, मुझसे निकाह के लिए दबाव बना रहे हैं। वह रिवाल्वर की दम पर धमकाते हैं और मेरे परिवार को झूठे कानूनी केसों में फंसाने की धमकी देते हैं।
15/09/2025



