ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

युवती ने पार्षद पर लगाया मारपीट और निकाह के लिए दबाव बनाने का आरोप

sagarvani.com9425171714

सागर। कैंट थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने शहर के लाजपतपुरा वार्ड से भाजपाई पार्षद नईम खान पर मारपीट, बंधक बनाने समेत निकाह के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि कुछ समय पहले पार्षद खान से मेरी मुलाकात पीली कोठी की दरगाह पर हुई थी। वहां उन्होंने मुझ से कहा कि अगर नगर निगम संबंधी कोई काम हो तो मुझे बताना। इसके बाद वह जान-पहचान बढ़ाते हुए मेरे घर आने-जाने लगे। फिर वह मुझे वाट्स एप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगे। मैंने विरोध जताया तो कहा कि घर वालों को कुछ मत बताना, कह देना की मैं तुम्हारे अंकल जैसा हूं।

इसके बाद बीती 4 सितंबर को उन्होंने मुझे फोन कर पूरी रात परेशान किया। कहा कि अगर तुम मुझ से मिलने नहीं आईं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। 5 सितंबर की शाम को मैं नईम खान के ऑफिस पहुंची तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मुझे बंधक बना लिया। मुझे रिवाल्वर दिखाकर धमकाते रहे। मैं पांच दिन उनके ऑफिस में बंद रही। इस दौरान वह अपने साथ निकाह करने के लिए मेरे मुझ पर दबाव डालते रहे। 10 तारीख को नईम के एक साथी से मैंने बात की और कहा कि मैं सारी बातें मानने तैयार हूं तो उसने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद मैं वहां से भागकर सीधे भोपाल जाने वाली बस में बैठ गई। लेकिन नईम खान के साथी बाबू खां, आमिर और शिवांग मेरा पीछा करते रायसेन तक पहुंच गए। जहां उन्होंने मुझे बस से उतार लिया। इस बीच मेरी मां ने कैंट पुलिस थाने मेें मेरे गायब होने की शिकायत कर दी थी। इसलिए ये लोग मुझे सागर ले आए। युवती का कहना है कि नईम खान मुझ पर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। वह मुझे धमका रहे हैं कि अगर ऐसा नहीं किया तो तुम्हारे भाइयों को झूठे मामलों में फंसवा देंगे। पिता को जान से मार देंगे। बहरहाल पूरे मामले में नईम खान और इस युवती के बीच व्हाट्सएपअकाउंट पर हुई चैट की स्क्रीनशॉट भी वायरल है। हालांकि sagarvani.com इन चैट्स  की प्रामाणिकता की किसी भी स्तर पर पुष्टि नहीं करता है। चैट्स पर गौर करें तो पार्षद नईम व युवती के बड़े ही दोस्ताना संबंध जाहिर हो रहे हैं।

ब्लैकमेल कर रही है युवती, सभी आरोप निराधार

यह युवती मुझे ब्लैकमेल कर रही है। उसकी नीयत ठीक नहीं है। मेरे पास मेरी बेगुनाही के पर्याप्त सुबूत हैं। युवती के लगाए सभी आरोप निराधार हैं।

नईम खान, वरिष्ठ पार्षद, नगर निगम, सागर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!