ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सागर के सिटी ऑफिस में 1 लाख रु . की रिश्वत लेते धराया जेई

मकरोनिया में 11 केवी की लाइन शिफ्ट करने की एवज में मांगी थी रकम

sagarvani.com9425171714

सागर।मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनीके सिटी ऑफिस मेंकार्यरत एक जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस ने ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जेई का नाम मिलन परतेती है। जानकारी के अनुसार परतेती के खिलाफ बिजली कंपनी के एक लाइसेंसी ठेकेदार जितेंद्र जैन से पेटी पर काम लेने वाले ठेकेदार रामकुमार पटेल ने शिकायत की थी। उसका कहना था  कि मकरोनिया के अभिनंदन नगर स्थित एक प्लाट के ऊपर से गुजर रही 11kv की लाइन शिफ्ट करने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। इस सम्बंध में उसने लोकायुक्त कार्यालय सागर से हाल ही में शिकायत की थी। जिसके बाद शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और ठेकेदार पटेल के हाथों ₹100,000 की रिश्वत लेते हुए जेई परतेती को दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार परतेती लाइन शिफ्टिंग के काम के अप्रुवल को काफी समय से टाल रहा था। उसने इस काम की आवाज में डेढ लाख रुपये की डिमांड की थी। जिसमें से 1 लाख एप्रुवल के समय और बाकी 50 हजार रु . वर्क कम्पलीशन के बाद देना थे। कार्रवाई करने वाली टीम में लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन, कमल सिंह उईके, आरक्षक नीलेश पांडे, अरविंद नायक, राघवेंद्र सिंह, शफीक खान, गोल्डी समेत अन्य स्टाफ मौजूद था।

13/09/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!