कलेक्टर आर्य के आदेश पर चिटफंड कंपनी “पिनकॉन ग्रुप” के खाते फ्रीज, संपत्ति कुर्क
कलेक्टर कोर्ट के आदेश पर 4 कंपनियों के 1388 निवेशकों के 4.42 करोड़ की होगी ब्याज सहित वसूली पुलिस अधीक्षक करेंगे आपराधिक विवेचना। फिलहाल ग्रुप के खाते फ्रीज और संपत्ति कुर्क

sagarvani.com9425172417
सागर। कोलकाता बेस्ड चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप के खिलाफ कलेक्टर सागर दीपक आर्य (IAS) ने गरीब निवेशकों की पॉलिसियों के सत्यापन उपरांत 4.42 करोड रुपए और 12% ब्याज की राशि वसूल किए जाने के आदेश दिए है। यह जानकारी रमेश के. साहू, एडवोकेट इटारसी ने दी।
एड. साहू ने बताया की उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, ग्रीन एज फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, एल आर एन फाइनेंस लिमिटेड एवं एल आर एन प्रोड्यूसर के नाम पर मनोरंजन रॉय, विनय सिंह,हरी सिंह, डा दिवाकर सिंह,डी के सिंह आगरा व अन्य के पिनकॉन ग्रुप द्वारा अधिक ब्याज देने या प्रोडक्ट देने का लालच देकर एफडी/आरडी कराई। जब राशि वापसी का समय आया तो कंपनी दिनांक 31/3/18 को भगवानगंज और गोपालगंज सागर स्थित कार्यालय बंद करके भाग गई। पूर्व में निवेशक गणों की ओर से धीरज चौरसिया,नीरज चौबे,अनिल जैन,यशपाल कोष्टी,वीरेंद्र जैन एवम युवराज चौरसिया ने निवेशकों की वापसी राशि वापसी के लिए कोलकाता भोपाल और सागर सहित अनेकों स्थानों पर आवेदन दिए। किंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर इटारसी के अधिवक्ता रमेश के साहू के माध्यम से म. प्र .प्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 नियम 2003 के तहत 1/12/21 को प्रकरण संस्थित किया।
जिसमें संज्ञान लेते हुए कलेक्टर सागर ने एसडीएम सागर को अधिकृत कर निवेशकों की पॉलिसियों का सत्यापन कराया,निवेशकों के साक्ष्य लिए और गरीब निवेशकों के पक्ष में तथा पिन कॉन ग्रुप के खिलाफ 4.42 करोड़ रुपए की वसूली 12 प्रतिशत व्याज के आदेश पारित कर दिए हैं। वसूली सुनिश्चित करने हेतु सभी संपत्ति कुर्क और बैंक खाते फ्रीज कर दिए है। उल्लेखनीय है कि कंपनी अनेकों नोटिस और पब्लिकेशन के बाद भी पक्ष रखने उपस्थित नहीं हुई। पिनकॉन ग्रुप के खिलाफ कलेक्टर नर्मदापुरम एवं कलेक्टर छतरपुर द्वारा भी इसी प्रकार के राशि वसूली के आदेश निवेशकों के पक्ष में जारी किए हैं। बता दें कि पिनकॉन ग्रुप ने मध्य प्रदेश में छतरपुर,सागर,दतिया,नर्मदापुरम, बैतूल, सिवनी छपारा सहित 14 ब्रांचेेस के माध्यम से करीब 80 करोड रुपए और देश भर में 1000 करोड़ का चिटफंड घोटाला किया है।
01/07/2024



