ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

वर्णी कॉलोनी गोलीकांड: कोर्ट ने कहा, जब मौके पर पांच लोग थे फिर दो पर केस क्यों ? बाकी तीन को भी आरोपी बनाया

गुजराती बाजार में जानलेवा हमले के मामले में जिला न्यायालय ने तीन और आरोपी बढ़ाए

         sagarvani.com9425172417

सागर। फरवरी 2023 में कोतवाली पुलिस थानांतर्गत गुजराती बाजार के एक ऑफिस में हुए जानलेवा हमले के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश अनिल साहू जिला न्यायालय सागर  ने पुलिस को नए निर्देश दिए हैं। जिसके तहत पुलिस को इस प्रकरण में तीन और लोग सट्टू उर्फ सुरेंद्र कर्रापुर, पदम जैन देहाती और आबिद भाईजान के नाम जोड़कर उन्हें कोर्ट में पेश करना होगा। पीड़ित मधुसूदन गुरु के वकील अमित गोस्वामी ने बताया कि, न्यायालय ने इस ढाई साल पुराने प्रकरण में इन तीनों की संलिप्तता इस आधार पर मानी कि मौके पर पीड़ित मधुसूदन के अलावा नीलेश जैन, पदम देहाती, सट्टू कर्रापुर, दीपक शुक्ला और आबिद मौजूद थे। एड. गोस्वामी ने बताया कि हमारी ओर से कोर्ट में दलील दी कि इस घटनाक्रम में पांचों लोगों की संलिप्तता है। इन सभी ने सामूहिक हमला किया। बाद में पुलिस की मिली भगत से तीन लोगों को गवाह बनवा दिया ताकि प्रकरण को कमजोर कर आरोपी दीपक और  नीलेश को सजा से बचाया जा सके।

व्यवसायिक क्ष्रेत्र में गोली चलने से फैल गई थी सनसनी

  22 फरवरी 2023 को गुजराती बाजार के वर्णी कॉलोनी इलाके में स्थित पदम जैन के रीयल एस्टेटऑफिस में तत्कालीन भाजपा नेता मधुसूदन गुरु और दीपक शुक्ला का विवाद हुआ था। आरोप है कि शुक्ला ने गुरु पर फायर किया था। जिसके चलते मधुसूदन के पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने इस मामले में प्रारंभिक रूप से दीपक शुक्ला व नीलेश जैन को आरोपी बनाया था। हाल ही में इस मामले में सुनवाई के दौरान जिला न्यायालय ने पाया कि घटनाक्रम में सट्टू, पदम और आबिद की भी भूमिका रही है, इसलिए पुलिस ने उन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाने के निर्देश दिए।

तीनों लोग गायब, पुलिस को न्यायालयीन आदेश का इंतजार

चर्चाओं के अनुसार, जिला न्यायालय के इस आदेश के बारे में कोतवाली पुलिस को अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। इसलिए पुलिस फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं कर रही। लेकिन आरोपी बने पदम जैन, आबिद और सट्टू कर्रापुर को इस बारे में जानकारी मिल गई है। चर्चा है कि यह तीनों हाईकोर्ट से उक्त मामले में जमानत के लिए प्रयासरत हैं। यहां बता दें कि ढाई साल पुराने इस मामले की वास्तविक वजह क्या थी, यह अब तक सामने नहीं आई है। सूत्र बतातें है कि किसी बेशकीमती प्रॉपर्टी की खरीदी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। जिसकी परिणति इस गोलीकांड के रूप में हुई।

28/08/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!