अपराध और अपराधीखबरों की खबरब्रेकिंग न्यूज़सियासत

सच बताइए.. क्या बस स्टैण्ड का बाहर होना आवश्यक नहीं है 

sagarvani.com9425172417

सागर। ऑपरेटर्स बस स्टैण्ड की शिफ्टिंग को जनता की परेशानी बता रहे हैं। वे बस स्टैण्ड पर तम्बू गाड़ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां तक ठीक है लेकिन वे अपने गिरेबां झांक कर देखें। क्या उनके विरोध का तरीका सही है। यह सार, सागरवाणी डॉट काम द्वारा नागरिकों से की गई चर्चा का है। बड़ा बाजार के द्वारिका प्रसाद सोनी का कहना है कि ऑपरेटर्स का ये कदम कहां तक सही है कि उन्होंने एक ही झटके में सारी बसें बंद कर दीं। क्या उन्हे ये अहसास नहीं है कि गरीब परिवार के लोग जो खासकर बंडा, मालथौन, देवरी, गढ़ाकोटा, रहली, राहतगढ़ और जैसीनगर तरफ निवास करते हैं, उनके पास जिला मुख्यालय आने जाने का कोई ठोस विकल्प नहीं हैं। इनमें से कई लोग कोर्ट- कचहरी, दवाई, बीमारी और शैक्षणिक कार्य से आने के लिए परेशान हैं। ऑपरेटर्स चाहते तो प्रत्येक देहाती बस स्टैण्ड से बसों के 2-3 फेरों की व्यवस्था रख सकते थे।

क्या RTO जाते वक्त भी नजर नहीं पड़ी ? 

गोपालगंज के विजयसिंह, सुनील तिवारी, मोहम्मद इमरान, जेवियर सिंह आदि का कहना है कि धरने पर बैठे ये ऑपरेटर्स कभी भी बस स्टैण्ड की शिफ्टिंग के बारे में गंभीर नहीं रहे। उन्हें पता था कि स्मार्ट सिटी ने कहां-कहां बस स्टैण्ड प्रस्तावित किए हैं। नहीं भी पता चला तो RTO या भोपाल जाते वक्त बस स्टैण्ड्स पर नजर न पड़ी हो ? ये मुमकिन नहीं हैं। सच्चाई ये है कि ये लोग तो बस प्रदेश के तत्कालीन या वर्तमान मंत्रियों को बुके देकर फोटो खिचवाने में मशगूल रहे। कभी भी गंभीरता से इस मसले पर जनप्रतिनिधियों से बात नहीं की।

कुछ बसें शुरु करें, सिटी बस के फेरे बढ़ाएं

शुक्रवारी के इरशाद अली, स्वर्णलता जैन कटरा बाजार के रवि जैन, पवन केशरवानी, सदर के बलराम कोरी आदि का कहना है कि इस मामले में जिला प्रशासन और ऑपरेटर्स का खींचतान वाला रवैया सही नहीं है। ऑपरेटर्स अगर वास्तव में जनहित वाली सोच रखते हैं तो उन्हें सभी रूट्स पर सुबह- शाम 2-3 फेरे शुरु कर देना चाहिए। वहीं जिला प्रशासन को पूरा मामला पटरी पर आने तक नए बस स्टैण्ड ( RTO रोड) के लिए दिन भर में पुराने बस स्टैंड से सिटी बस के 10 से अधिक फेरे शुरु कराना चाहिए। इससे यात्रियों और ऑपरेटर्स का नई व्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा।

गिरधारी पुरम रोड का निर्माण जल्द पूरा हो

तिली क्षेत्र के शुभम चौरसिया, तहसीली के अभय दुबे, मेनपानी के बबलू यादव, मकरोनिया के अनिकेत सिंह का कहना है कि बस स्टैण्ड शिफ्टिंग को लेकर ऑपरेटर सबसे ज्यादा नगर निगम क्षेत्र के लोगों को दूरी संबंधी परेशानी के नाम पर लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि वे यह नहीं बता रहे कि गिरधारी पुरम वाला रूट शुरु होने के बाद बस स्टैण्ड की दूरी बहुत कम रह जाएगी। जिला प्रशासन को इस सड़क का निर्माण युद्ध स्तर पर जुट कर पूरा कराना चाहिए।

18/06/2024

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!