
sagarvani.com9425172417
सागर। पुराने कलेक्टोरेट में नया संयुक्त तहसील कार्यालय बन रहा है। बीते दिनों इस भवन के पीछे की तरफ अज्ञात लोगों ने तोड़-फोड़ की। माना जा रहा है कि सब भवन के निर्माणाधीन वाश रूम और टॉयलेट में लगे नल-टोंटी, भीतर रखी लोहे की सेन्टरिंग प्लेट्स, फावड़ा-गेंती जैसी सामग्री चोरी के लिए किया गया। इस भवन ने चंद कदम दूर जिला कोषालय का स्ट्रांग रूम है। जहां 24 घंटे गार्ड्स तैनात रहते हैं लेकिन उन्हें इस तोड़-फोड़ की आहट तक सुनाई नहीं दी।

स्थानीय स्टाफ का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह के प्रयास किए जा सकते हैं, क्योंकि भवन के पीछे तरफ जाने के लिए अत्यंत संकरा रास्ता है। इसलिए वहां की चौकीदारी नहीं हो पाने के कारण चोरी व असमाजिक तत्व हरकत कर सकते हैं।
नए भवन में एसडीएम तहसीलदार कोर्ट रहेंगे
नए तहसील ऑफिस में मुख्य रूप से तीन कोर्ट रूम का निर्माण किया गया है। यहां एसडीएम, सिटी तहसीलदार व ग्रामीण तहसीलदार बैठेंगे। उनके ऑफिस के अलावा मीटिंग हॉल, स्टेनो चेम्बर, पटवारी व आरआई ऑफिस, वीसी रूम और रिकॉर्ड रूम भी बनाया गया है। करीब 12 हजार वर्गफीट में बना यह भवन दो मंजिला है। करीब 4.08 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन की निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी की भवन शाखा है। ठेकेदार फर्म शिवमय कंस्ट्रक्शन के संचालक राजकुमार दुबे ने बताया कि इस भवन का निर्माण अक्टूबर 2023 में शुरु हुआ था। संपूर्ण निर्माण जून 2025 में पूर्ण करना था। उम्मीद है कि अगले महीने भवन की फिनिशिंग-फर्नीशिंग का काम कम्लीट हो जाएगा। जिसके बाद इसे राजस्व विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
11/07/2025



