मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड का एक आरोपी आनंद बीना के बसाहरी गांव से गिरफ्तार
आरोपियों के संपर्क में था आनन्द कुर्मी

. sagarvani.com9425172417
सागर। मेघालय पुलिस के इनपुट पर बीना की पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीसरे आरोपी आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया। आरोपी आनंद पिता दौलतराम कुर्मी 20 वर्ष निवासी मिर्जापुर थाना भानगढ़ कल ही अपने चाचा भगवानदास निवासी बसाहरी के घर पहुंचा था। मेघालय पुलिस को सूचना मिली और वहां की पुलिस के साथ एसडीओपी नितेश पटेल ने आगासौद, खिमलासा और बीना थाना पुलिस बल के साथ बसाहरी से आरोपी को पकड़ा। मेघालय पुलिस ने एक दूसरा आरोपी आकाश राजपूत, ललितपुर यूपी से गिरफ्तार किया है। जबकि इस हत्याकांड की जड़ यानी राजा की नव नवेली वधु सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर शहर में एक ढाबे पर मिली है।
बीबी सोनम के प्रेम प्रसंग के फेर में मारा गया राजा रघुवंशी
इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को वे दोनों लापता हो गए थे, और बाद में 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के चेरापूंजी के पास सोहरारिम में एक घाटी में मिला। जांच में यह सामने आया है कि राजा की हत्या में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की संलिप्तता है।
मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम रघुवंशी ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। आरोप है कि उन दोनों ने मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 लोगों को सुपारी देकर हनीमून के दौरान अपने पति राजा की हत्या करवाई। राजा रघुवंशी के भाई ने बताया कि सोनम का सनमाइका का बिज़नेस है और राज कुशवाहा उसके ऑफिस में ही काम करता है।
मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची और इसके लिए कुछ भाड़े के हत्यारों को काम पर रखा। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। मेघालय वह स्थान है जहां राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी, और सोनम रघुवंशी इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी हैं, जिन्होंने कथित तौर पर अपने पति की हत्या की साजिश मेघालय में ही रची और उसे अंजाम दिलवाया। मेघालय पुलिस ही इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब तक चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
09/06/2025



