ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

पाइप लाइन से घर-घर पहुंचेगी कुकिंग गैस

दो साल में बिछ जायेगा गैस नेटवर्क का जाल 

sagarvani.com9425172417

सागर। सब ठीक रहा तो दो साल बाद शहर के कोने-कोने तक PNG ( पाइप्ड नेचुरल गैस) नेटवर्क तैयार हो जाएगा। जिसके बाद बगैर रीफिल सिलेंडर के घर-घर सीधे कुकिंग गैस पहुंचेगी। यह महत्वपूर्ण जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण मंत्री  गोविंदसिंह राजपूत ने दी। मंत्री ने बताया कि सागर में हैदराबाद की एक गैस कंपनी PNG नेटवर्क बिछाने का काम कर रही है। फिलहाल वह सिदगुवां में अपना बेस तैयार कर रही है। राजपूत ने बताया कि लक्ष्‍य के आधार पर मध्‍यप्रदेश में सिटी गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क 55 जिलों के 25 भौगोलिक क्षेत्र में निर्धारित किया गया है। उनमें सागर भी शामिल है। हमारा विभाग जो कि इस काम के लिए नोडल बनाया गया है, उसके द्वारा पायलट एरिया के रूप में सबसे पहले राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में PNG नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसके बाद नगर पालिका और नगर परिषद में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हमारा लक्ष्य राज्य के 60 लाख गैस उपभोक्‍ताओं को पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) गैस कनेक्‍शन देना है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन से गैस मिलने पर एक बड़ी सुविधा सस्ती गैस के रूप में मिलेगी। क्योंकि गैस कंपनियों के री-फिलिंग, स्टोरेज, ट्रांसपोर्टेशन समेत अन्य खर्च कम हो जाएंगे। जिसका लाभ उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। एक अनुमान के मुताबिक घरेलु उपभोक्ताओं को वर्तमान सिलेण्डर (14.2 kg) के बराबर गैस वर्तमान रेट से करीब 200-300 रु. कम में मिलेगी।

1207 सीएनजी स्टेशन भी बनना हैं

केबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 1207 सीएनजी स्‍टेशन बनाये जायेंगे। इस लक्ष्‍य के सामने 3.19 लाख उपभोक्‍ताओं को पाइप लाइन के माध्‍यम से गैस आपूर्ति की जा रही है, जबकि 378 सीएनजी स्‍टेशन तैयार कर दिये गये है।  राजपूत ने बताया कि प्रदेश में PNG नेटवर्क बिछाने आधा दर्जन से अधिक पेट्रोलियम गैस कंपनी काम कर रही हैं। जिनमें गेल गैस नेटवर्क, अवंतिका गैस लिमिटेड, थिंक गैस, इंडिया आयल कॉर्पोरेशन, गुजरात गैस लिमिटेड, अडानी गैस लिमिटेड, राजस्‍थान स्‍टेट गैस लिमिटेड और मेघा गैस शामिल है। एक दिन पहले समीक्षा बैठक में इन कंपनियों के अधिकारियों ने 2 साल में 90 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में पाइप लाइन नेटवर्क बिछाने का भरोसा दिया है।

काम की धीमी रफ्तार पर नाखुशी जताई

मंत्री  गोविन्‍द सिंह राजपूत ने पाइप लाइन के माध्‍यम से घरेलू एवं औद्योगिक और वाणिज्य इकाइयों में पीएनजी और सीएनजी गैस कनेक्शन कार्य में तेजी लाने के निर्देश क्रियान्‍वयन कंपनियों की एक दिन पहले समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने  कंपनियों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिटी गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क के तहत जिलों में कार्य करने वाली कंपनियों को समझाइश देते हुए कहा कि गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क के जरिये पर्यावरण के क्षेत्र में क्रांति लाने का कार्य प्रदेश में होने जा रहा है । सभी कंपनियां इसमें भागीदार है, पर आम-जन के बीच सीएनजी और पीएनजी गैस के लाभ की जानकारी नहीं होने के कारण आम-जन का रुझान इस ओर नहीं बढ़ पा रहा है। मंत्री राजपूत ने कंपनियों को प्रचार-प्रसार में फोकस करने का निर्देश देते हुए कहा कि कंपनियों को विभिन्‍न प्रकार की परमिशन के लिये सुविधा के लिए सिंगल विंडो प्रणाली विकसित कर दी जायेगी, जिससे किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। साथ ही कंपनियां भी इस बात का ध्यान रखें कि वे जहां-तहां काम अधूरा नहीं छोड़ें। लाइन बिछाने के बाद रेेस्टोरेशन पूरा करें।बैठक में आयुक्‍त खाद्य कर्मवीर शर्मा ने सभी कम्‍पनियों को हर महीने का लक्ष्‍य तय कर कार्य करने और प्रगति की जानकारी से खाद्य विभाग से साझा करने के निर्देश दिये। बैठक में विभागीय अपर मुख्‍य सचिव, श्रीमती रश्मि अरूण शमी समेत ब प्रशासनिक अधिकारी और गैस कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

21/05/2025

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!