खबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़

छात्रावास में फायरिंग, कैमराविहीन विवि परिसर में सुबूत की तलाश! पुलिस बेखबर

कानून के छात्र के जन्मदिन पर सहपाठियों ने जमकर हंगामा किया, बर्थ-डे बॉय से मांगा जवाब, अवकाश से लौटने के बाद हॉस्टल के वार्डन ने सुरक्षाधिकारी को लिखा पत्र

sagarvani.com 9425172417

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि के छात्रावास और गौर मूर्ति स्थल पर फायरिंग की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार यह घटनाक्रम तीन-चार दिन पुराना है। बताया जाता है कि बीती 22-23 मई की रात को विवेकानंद छात्रावास में रहने वाले लॉ के एक छात्र का जन्मदिन था। जिसकी महफिल आधी रात के बाद तक सजी रही। चर्चाओं के अनुसार कतिपय छात्रों ने शराब भी पी और इसके बाद उन्होंने हॉस्टल परिसर में हवाई फायर किए। बाद में ये लोग गौर मूर्ति तिराहा पर आ गए और फिर से हवा में फायर झोंके। इधर इस घटनाक्रम की सिविल लाइंस पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। सागरवाणी से चर्चा में थाना प्रभारी एलएल उईके ने बताया कि विवि से न तो कोई मौखिक और न ही लिखित सूचना आई है। फिर भी आपके द्वारा बताए जाने पर तंत्र को सक्रिय कर वास्तविक घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं।

बरोदिया- नौनागिर हत्याकांड: चाचा का पीएम करा कर लौट रही युवती शव वाहन से कूदी, मौत

छात्रों ने काउंसिल ऑफ हॉस्टल वार्डन्स को बताया

फायरिंग की यह घटना आधी रात के बाद की है। बताया जाता है कि अगले दिन सुबह कुछ छात्रों ने इस बारे में विवि के काउंसिल ऑफ हॉस्टल वार्डन्स से मौखिक शिकायत कर दी। इसके बाद विवि प्रशासन सक्रिय हुआ। जानकारी मिली कि राजस्थान निवासी एक लॉ के छात्र का जन्म दिन था। पूछताछ में उसने बताया कि मैं, अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने में व्यस्त था। अगर बाहर किसी ने फायरिंग की है तो मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार काउंसिल ने घटनाक्रम को लेकर इस छात्र से लिखित में सफाई मांगी है। वहीं विवि के सुरक्षाधिकारी को भी पत्र उचित कार्रवाई के लिए कहा है।

चौराहे को छोड़ कहीं नहीं हैं कैमरे, अंधेरा होते ही बन जाते है लवर्स पाइंट  

विवि परिक्षेत्र में तोड़-फोड़, हंगामा, अनावश्यक भीड़-भाड़ कुछ भी हो तो इसका प्रशासन के पास कोई सुबूत नहीं रहेगा। कारण ये है कि पूरे परिसर में कहीं पर भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। ताजा घटनाक्रम को ही ले लें, परिक्षेत्र में कतिपय विद्यार्थी प्राणघातक हथियार से लैस होकर घूमते रहे। उन्होंने फायर भी किए। कल्पना करें कि अगर इनमें कोई छात्र फायरिंग में हताहत हो जाए तो असली मुल्जिम तक पहुंंचना मुश्किल हो जाएगा।  विवि परिक्षेत्र में केवल गौर मूर्ति के पास स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के कैमरे लगे हैं। जो करीब 10-20 मीटर का घटनाक्रम कवर कर सकते हैं। इधर सीसीटीवी कैमरे समेत सुरक्षा गार्ड नहीं होने का फायदा कतिपय छात्र-छात्राओं द्वारा भी उठाया जा रहा है। ये लोग शाम ढलने से लेकर र भूगोल से जूलॉजी-केमिस्ट्री तक झाड़ियों के झुरमुट की आड़ में बैठ “गप-शप” में लीन रहते हैं। अगर इन जोड़ों के बीच कभी विवाद या कोई अप्रिय घटना हो जाए तो उसका भी साक्ष्य नहीं रहेगा।

27/05/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!