ब्रेकिंग न्यूज़

बरोदिया- नौनागिर हत्याकांड: चाचा का पीएम करा कर लौट रही युवती शव वाहन से कूदी, मौत

युवक राजेंद्र अहिरवार की पुराने विवाद के चलते बीती रात हो गई थी हत्या

sagarvani.com9425172417

सागर। खुरई ग्रामीण अंतर्गत  बरोदिया नौनागिर गांव निवासी एक युवती अंजना अहिरवार (22) शव वाहन से कूद गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम रविवार शाम 4 बजे खुरई रोड का है। पुलिस के अनुसार अंजना अपने चाचा का शव लेकर गांव आ रही थी तभी वह मारुति वैन ( शव वाहन ) का दरवाजा खोल कर कूद गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इस युवती ने खुरई में केके पैलेस के पास शव वाहन से कूद गई। उसे सिर-पैर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी।  उसे समीपस्थ भाग्योदय तीर्थ अस्पताल ले जाया गया था।

मृत युवती अंजना अहिरवार।

उसका हाल-चाल जानने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद अहिरवार, जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे और कांग्रेस नेता नितिन पचौरी मौके पर पहुंच गए थे। जानकारी के अनुसार यह सभी कांग्रेसी, राजेंद्र के शव का पीएम कराने के बाद बरोदिया – नौनागिर गांव जा रहे थे।

राजीनामा के लिए दबाव बनाने आया था मारा गया

खुरई सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे पप्पू पिता आलम रजक (53) निवासी बरोदिया नोनागिर ने बताया कि वह अपने घर पर था तभी शनिवार रात करीब 9 बजे राजेंद्र पिता रामसेवक अहिरवार (24) अपने कुछ साथियों के साथ घर आया और पुराने मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाने लगा। जब राजीनामा करने से मना किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके अलावा कुछ लोगों ने राजेंद्र पिता रामसेवक अहिरवार पर भी हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पप्पू रजक और राजेंद्र अहिरवार को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रेस्टोरेंट के बाहर ढलान से स्कार्पियो लुढ़ककर युवक पर चढ़ी, दो टीआई सस्पेण्ड

जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र अहिरवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया। जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही तड़के उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव ऊईके, एसडीओपी सचिन परते, देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव सहित खुरई शहरी और देहात थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दरअसल राजेंद्र अहिरवार पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं और जिला बदर का आरोपी भी रह चुका है इधर कांग्रेस सेवादल नेता सिंटू कटारे ने बताया कि संपूर्ण घटनाक्रम से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जी को अवगत कराया गया है।

आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज भाई भी की भी हत्या हुई थी

हत्या की ताजा वारदात में पुलिस ने मृतक राजेंद्र की भतीजी की रिपोर्ट पर बबलू खान, फईम खान, आशिक कुरैशी, टंटू कुरैशी, इजरील कुरैशी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। यहां बता दें कि पिछले साल अगस्त में राजेंद्र के भतीजे नितिन अहिरवार की गांव वालों ने पीट -पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार वह भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। चुनावी साल होने के कारण इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह मय पत्नी के इस परिवार को ढांढस बंधाने आए थे।

26/05/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!